
मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन गाजियाबाद एवं श्वेता यादव सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद गाजियाबाद द्वारा मोहन नगर चौराहा पर कांवड़ यात्रियों एवं श्रृद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया गया और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की गई । तथा कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित लेन पर यातयात का नियमन करते हुए यात्रा के सुचारू संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।