
औसियां-तिंवरी राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शीघ्र शुरू कराने के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए – सांसद पीपी चौधरी
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : पाली, राजस्थान के सांसद और वन नेशन वन इलेक्शन संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने मंगलवार को केन्द्रीय सड़क, राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में भेंट कर औसियां-तिंवरी राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया। करीब 126 किमी लंबे इस सड़क मार्ग के नेशनल हाइवे के रूप में विकसित होने से पाली संसदीय क्षेत्र के अलावा पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जोधपुर एवं बाड़मेर जिले भी लाभांवित होंगे।
चौधरी ने गडकरी को अवगत कराया कि सोयला एनएच-65 से बालेसर एनएच-114 वाया औसियां-तिंवरी सड़क मार्ग पर एक नए राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा किए जाने के बावजूद इस नए राजमार्ग का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है । उन्होंने इस घोषणा को अतिशीघ्र क्रियान्विति कराने की मांग रखी।
सांसद चौधरी ने उदयपुर और राजसमंद होकर पाली की ओर जाने वाले देसूरी-चारभूजा नाल घाट सेक्शन रोड पर एक एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए स्वीकृत डीपीआर तैयार करने का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने और इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई को हैंडओवर करने की कार्यवाही कराने का आग्रह भी किया। इस ब्लैक स्पॉट पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होने से अन्य विकास कार्यों को भी गति मिल सकेगी ।
सांसद चौधरी ने पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 62 के पास राजकीय मेडिकल कॉलेज से हेमावास चौराहा (वीके होटल) तक पानी निकासी हेतु एक नाला निर्माण कराने के साथ ही बिलाड़ा विधानसभा से जुड़े राजमार्ग संख्या 25 पर स्थित भावी गांव में बने फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटों के अभाव में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओ तथा अन्य समस्याओं की जानकारी दी । साथ ही अपने जन्म गाँव भावी के कच्चे मार्ग को पक्की सड़क में बदलवाने का अनुरोध भी किया। सांसद चौधरी ने पाली संसदीय क्षेत्र से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मार्गों को सीआईआरएफ योजना में शामिल करने हेतु गडकरी को एक मांग पत्र भी सौंपा।
चौधरी ने पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के 23 किलोमीटर खंड में दो टोल प्लाज़ा संचालित होने की समस्या बताते हुए कहा कि यह आपकी लोकसभा में की गई घोषणा कि 60 किलोमीटर की दूरी में एक से अधिक टोल प्लाज़ा नहीं होंगे नीति के प्रतिकूल है। पाली-जोधपुर खंड पर एक से अधिक टोल प्लाज़ा संचालित होने से आम नागरिकों को अनावश्यक वित्तीय बोझ का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने आग्रह किया इस मार्ग पर एक टोल प्लाज़ा को तत्काल हटाने हेतु शीघ्र निर्देशित किया जाना चाहिए ।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद चौधरी की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा विभाग के अधिकारियों को उनके त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।