गोयनका रिकग्निशन सम्मान समारोह-2025 इस वर्ष 22 अगस्त को फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित किया जायेगा

Goenka Recognition Samman Samaroh-2025 to be held on 22nd August this year in Fatehpur Shekhawati

राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

नीति गोपेन्द्र भट्ट –

नई दिल्ली/जयपुर : 22 जुलाई,2025 ।राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा गोयनका समुदाय द्वारा आयोजित गोयनका संगम के दौरान आगामी 22 अगस्त को फतेहपुर शेखावाटी में जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने वाले गुमनाम नायकों को इस वर्ष के “गोयनका रिकग्निशन सम्मान” से अलंकृत करेंगे ।

श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 में शुरू किए गए इन वार्षिक पुरस्कारों में इस वर्ष 22 अगस्त को व्यापार, समाज सेवा, कला, विज्ञान, खेलकूद ,शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोयनका समुदाय के शूरवीरों को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर राजनेता, प्रसिद्ध उद्योगपति,खिलाडी आदि भी मंच पर मौजूद रहेंगे ।

उन्होंने बताया कि श्री शक्ति गोयनका ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 19 अगस्त से 23 अगस्त फ़तेहपुर शेखावाटी में आयोजित किये जा रहें वाले पांच दिवसीय गोयनका संगम में

देश-विदेशों में बसे गोयनका समुदाय के लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हर साल पांच दिन तक फतेहपुर शेखावाटी में इकट्ठा होते हैं।जहां इस दौरान अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि,अपनी मिटटी से जुड़ाव मजबूत रखा जा सके और नई पीढ़ी को समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में शिक्षित करके उन्हें इसके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके । संगम में देश विदेश से व्यवसायिक घरानों के लगभग छह सौ लोग इस संगम में शिरकत करेंगे ।

इस संगम में गोयनका समुदाय के चोटी के उद्योगपति अपने परिवार के साथ पांच दिन तक फ़तेहपुर शेखावाटी में रहेंगे । इसमें ज़ी समूह के चेयरमैन सुभाष चन्द्रा, इमामी ग्रुप के को-चेयरमैन आर एस गोयनका, टैली ग्रुप के चेयरमैन भरत गोयनका, पशुपति ग्रुप के चेयरमैन विष्णु गोयनका सहित देश-विदेश के अन्य दिग्गज उद्योगपति भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रमुख कथा वाचक पूज्य श्री भूपिंदर भाई पंड्या तीन दिन तक धार्मिक प्रवचन देंगे ।इस दौरान समुदाय के लोग फतेहपुर में स्थापित अपनी कुल देवी दादाजी के मन्दिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही देवी का आशीर्वाद ग्रहण करेंगे ।

श्रीशक्ति गोयनका ट्रस्ट ने सभी योग्य व्यक्तियों से स्वयं या पात्र व्यक्तियों को इस अवार्ड के लिए नामांकित करने का अनुरोध किया है । यह नामांकन ट्रस्ट की वेबसाइट पर भी भेजे जा सकते हैं । यह नामांकन 24 जुलाई तक प्रेषित किये जा सकते हैं । पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 अगस्त को की जाएगी।विजेताओं का चयन चार सदस्यों की ज्यूरी द्वारा किया जायेगा जिसमे समाज के गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गोयनका समुदाय का भारतीय उद्योग जगत पर पिछले दो शताब्दियों से दबदबा रहा है और उनका भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, दुबई, सिंगापुर सहित अनेक देशों के आर्थिक विकास में अथाह योगदान किया है ।