
- महिला डीपीएल 17 अगस्त से शुरू होगी
- पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में चार टीमें शिरकत करेंगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : आठ टीमों की दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) पुरुष का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से शुरू होगा। डीपीएल पुरुष का पहला मैच 2 अगस्त को अैर फाइनल 31 अगस्त को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मौसम और किन्हीं कारणों से बाधा की आशंका के मद्देनजर फाइनल के लिए 1 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया। चार टीमों की महिला डीपीएल 17 अगस्त से शुरू होगी। पहली डीपीएल से पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मिला,
पुरुष डीपीएल में शिरकत करने वाली आठ टीमों को चार चार टीमों के दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीमें होंगी जबकि ग्रुप बी में वेस्ट दिल्ली लॉयंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 की टीमें शिरकत करेंगी। शीर्ष चार टीमें प्ले ऑफ में पहुंचेगी। शीर्ष दो टीमें क्वॉलिफायर 1 में पहुंचेगी और विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगा। इस बीच तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमं इलिमिनेटर में भिड़ेगी और इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इलिमिनेटर का विजेता क्वॉलिफायर 1 और क्वॉलिफायर 2 में हारने वाली टीम भिड़ेगी और इसका विजेता फाइनल मे क्वॉलिफायर 1 के विजेता से भिड़ेगी।
पुरुष डीपीएल का फाइनल 31 अगस्त होगा और 1 सितंबर को इसके रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। महिला डीपएल का प्रारूप : 17 से 24अगस्त तक चलने वाली महिला डीपीएल कुल चार टीमें राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेगी। पुरुष और महिला डीपीएल में विजेता टीम को दो अंक और मैव के बेनतीजा अथवा अधूरा समाप्त होने पर टीमों को एक एक मिलेगा। टाई : फैसला सुपर ओवर से। टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो नेट रन रेट टाइब्रेकर के रूप में काम करेगा।
डीपीएल के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ‘डीपीएल का सीजन दिल्ली में घरेलू फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नया अध्याय का आगाज होगा। राउंड रॉबिन प्रारूप और दो नई टीमों के डीपीएल 2 में शामिल होने से टूर्नामेंट का स्तर बढ़ेगा। महिला डीपीएल राजधानी में उदीयमान महिला क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत मंच होगा। हमारा हमारा लक्ष्य एक ऐसी उंची क्वॉलिटी की टिकाऊ लीग बनाना है जो कि दिल्ली की क्रिकेटरों को वह पहचान दे जिसकी वे हकदार हैं और हमें गर्व है कि डीपीएल से इसकी नींव रख दी गई है।