Fire broke out in Ghaziabad Municipal Corporation office, major accident averted due to promptness of fire department

मनीष कुमार त्यागी

  • कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही मेयर सुनीता दयाल व नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक तुरंत कार्यालय पहुंचकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
  • अग्निशमन विभाग के जांबाजों ने आग को तत्काल बुझाया।
  • आग मीटिंग हॉल के कंट्रोल यूनिट / इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी, जो इलेक्ट्रिक डक्ट के सहारे प्रथम तल तक पहुंच गई।

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दिनांक 25.07.2025 को समय 17.20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय नवयुग मार्केट में आग लगी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही एफएस कोतवाली से तत्काल एफएसओ के साथ 03 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए पहुंच कर देखा कि आग नगर निगम कार्यालय के बेसमेंट में बने हुए मीटिंग हॉल में कंट्रोल यूनिट / इलेक्ट्रिक पैनल में लगी थी। जो इलेक्ट्रिक डक्ट के सहारे प्रथम तल तक पहुंच गई थी।जिसको फायर सर्विस के जांबाज कर्मचारियों द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। घटित अग्निकांड में बेसमेंट में बने मीटिंग हॉल में 10 से 12 कुर्सियां एक एयर कंडीशनर एवं फॉल सीलिंग का नुकसान हुआ। घटना स्थल पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई ।