
डकेट ने आउट होने से पहले क्राली के साथ इंग्लैंड के लिए जोड़े 92 रन जोड़े
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज एटंकिंसन (5/33) ने गेंद से ‘पंजा’ जड़ भारत की पहली पारी 224 पर समेटने के बाद बेन डकेट (43 रन, 38 गेंद दो छक्के, तीन चौके) और जाक क्राली (अविजित 52 रन,43 गेंद, 12 चौके) की पहले विकेट की 92 रन की तेज भागीदारी की बदौलत इंग्लैंड ने ओवल में एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 16 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना कर तूफानी आगाज किया। तब क्राली के साथ कप्तान ऑली पॉप 16 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। बेन डकेट लंच से तीन ओवर पहले आकाशदीप की गेंद को रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बढ़िया कैच कर उनकी तूफानी पारी का अंत किया और इंग्लैंड ने पहला विकेट 92 रन पर खोया। इंग्लैंड लंच तक भारत से पहली पारी में 115 रन पीछे था और उसके नौ विकेट बाकी थे। भारत टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे और ऐसे आखिरी टेस्ट की अहमियत और यह जानते हुए की सीरीज दो दो से बराबरी पाने के लिए इसमें जीत जरूरी है। डकेट ने भारत के तेज गेंदबाजों की गेंदों को क्रीज छोड़ कर स्पिनरों की तरह उड़ाया।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शुक्रवार सुबह अपने बाद के दो ओवर में पहले वाशिंगटन सुंदर और अगले ओवर में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को शून्य पर आउट कर भारत की पारी शुक्रवार आधे घंटे में ही समेट दी। भारत ने अपनी पहली पारी बृहस्पतिवार के छह विकेट पर 204 रन से दूसरे दिन शुक्रवार को आगे शुरू की बाकी के चार विकेट मात्र 20 रन जोड़ कर खो दिए। एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर में चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए। करुण नायर ने 52 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन के निजी स्कोर से सुबह आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैड के जोश टंग ने भारत की पहली पारी के 64 वे ओवर की पहली ही गेंद करुण नायर के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप के बीच से चार रन के लिए निकल गई और इसी ओवर की आखिरी गेंद को वाशिंगटन सुंदर ने फ्लिक कर चौका जड़ा और इस ओवर में भारत ने 9 रन बनाए। जोश टंग के सुबह के दूसरे ओवर में करुण नायर(57, 109, 8 चौके) की मिडल स्टंप पर पड़ कर तेजी से ऑफ स्टंप की ओर मूव होती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित कर दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने सातवां विकेट 218 रन पर खो दिया। करुण नायर ने आउट होने से पहले सातवें विकेट के लिए सुंदर के साथ 65 रन जोड़े। भारत के स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे सुंदर (26 रन, 55 गेंद,तीन चौके ) गस एटकिंसन की शॉट गेंद को पुल करने की कोशिश में जेमी ओवरटन को डीप स्कवॉयर पर कैच दे बैठे। भारत ने अपने बृहस्पतिवार के स्कोर में मात्र 16रन जोड़ कर करुण नायर और सुंदर के विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर 224 पर पहुंचा तभी मोहम्मद सिराज (0रन, 4 गेंद) गस एटकिंसन की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने अपना नौवां विकेट खो दिया। दो गेंद बाद इसी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्ण (0) ने एटकिंसन की गेंद पर बल्ला चला विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा दिया और भारत की पहली सिमट गई।
भारत के लिए साई सुदर्शन (38 रन, 106 गेंद, 6 चौके) ने संभल कर बृहस्पतिवार को पहले दिन संभल कर आगाज किया लेकिन इंग्लैंड के पहले दिन के दूसरे दिन के दूसरे सफल लेकिन दिशाहीन गेंदबाजी करने वाले जोश टंग (2/47) की एक बेहतरीन आउटस्विंगर पर अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 101 रन पर खोया। सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल जमने के बाद गलत समय पर आउट हुए। चौथे टेस्ट में वशिंगटन सुंदर के साथ शतक जमा टेस्ट ड्रॉ कराने वाले रवींद्र जडेजा (9 रन, 13 गेंद, एक चौका) को भी टंग ने कोण बनाती गेंद को खेलने को मजबूर कर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच कराया और तब भारत अपना पांचवां विकेट 123 पर गंवा संकट में फंस गया था। टंग ने दिशाहीन गेंदबाजी के बीच दो बेहतरीन गेंदें कर सुदर्शन और जडेजा को आउट किया। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (2/31) ने सबसे सधी हुई गेंदबाजी कर यशस्वी जायसवाल (2 रन, 9 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के साथ कुल जमते दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल (19 रन, 40 गेंद,2 चौके) को कोण बना ऑफ स्टप से बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच उनकी नायर के साथ 30 रन की भागीदारी को तोड़ भारत का स्कोर छह विकेट पर 153 रन कर दिया। क्रिस वॉक्स ने सुबह एक बार फिर सबसे मजबूत सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(14 रन, 40 गेंद,एक चौका) को कट करने को मजबूर कर किया बोल्ड कर इस सीरीज में तीसरी बार आउट कर भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 कर दिया।
शुभमन गिल के क्षणिक एकाग्रता गंवा रनआउट होने से साई सुदर्शन के साथ उनकी जमती तीसरे विकेट की 45 रन की भागीदारी के टूटने से भारत की संभलती पहली पारी लड़खड़ा गई। शुभमन गिल (21 रन, 33 गेंद, चार चौके) ने लंच के बाद एटकिंसन के नौवें और पारी के 28 वें ओवर की दूसरी गेंद को ड्राइव कर रन के दौड़े लेकिन एटकिंसन ने खुद गजब की फुर्ती से गेंद को कब्जे में ले और सीधे थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया और भारत ने पहली पारी में तीसरा विकेट 83 रन पर खो दिया । शुभमन के आउट होने पर करुण नायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। भारत ने जब अगले और 29 ओवर में अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 85 रन बनाए थे तब खेल रोक दिया गया। शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में या तो 20 रन से कम पर आउट हो गए हैं या फिर उन्होंने शतक जड़ा है। ऐये में शुभमन गिल को खतरे से यह सिंगल दौड़ने की जरूरत ही नहीं थी लेकिन एकाग्रता गवां वह इसके लिए दौड़े और अपना विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और क्रिस वॉक्स ने अपने कप्तान ऑली पॉप के भारी और नम मौसम में टॉस जीत भारत को पहले बल्लेबाजी की दावत के फैसले को सही साबित करते हुए भात के यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी को ओवल में सस्ते में आउट कर भारत की पहली पारी में 15.1 ओवर में मात्र 38 रन पर आउट कर गहरे संकट में डाल दिया था। नौजवान साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर अचानक आए अंधड़ के कारण जल्द लंच लिए जाने के समय पहली पारी में दो विकेट पर 72 रन पर पहुंचा कर कुछ संभाल लिया। सुदर्शन लंच के समय 67 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 25 और कप्तान शुभमन गिल 25 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे थे और ये दोनों तीसरे विकेट के लिए 34 बेशकीमती रन जोड़ चुके हैं। शुभमन गिल (733 रन) ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज एक टेस्ट में भारत के सर्वकालीन महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर(732 रन) के वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1978-79 सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान विराट कोहली (655 रन) रन बनाने के रिकॉर्ड को भी छोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल (2 रन, 9 गेंद) एटकिंसन की तेजी से कोण बना भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पिछले पैड पर लगी और अंपायर ने इस पर उन्हें नॉटआउट दिया और इस पर इंग्लैंड के कप्तान ऑली पॉप ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और भारत ने पहला विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद पर दस रन के स्कोर पर खो दिया। यशस्वी लीडस में सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद दो अर्द्ध शतक ही जड़ पाए और रनों के लिए जूझते नजर आए। साई सुदर्शन ने क्रिस वॉक्स के चौथे ओवर की चौथी गेंद को फ्लिक कर लेग स्लिप के पास से निकाल अपना पहला और भारत की पारी का दूसरा चौका जड़ा। क्रिस वॉक्स ने अपने पहले स्पैल में चार ओवर में 14 रन दिए और उनकी गेंदो पर शुरू के आठ ओवर में दो चौके लगे। उनकी जगह पहले बदलाव के रूप में पॉप ने गेंद जोश टंग को दी जो लेग साइड पर बाउंड्री के बाहर चली गई और यह वाइट बॉल भी थी और इस पर भारत को पांच रन मिले और चौथी गेंद वाइड थी और दूसरी बार गेंद बाउंड्री के बाहर चली और भारत को फिर पांच मिल गए और अपने इस पहले ओवर में उन्होंने 12 रन दिए और इनमें 11 वाइड के थे। क्रिस वॉक्स के दूसर स्पैल में केएल राहुल ( 14 रन, 40 गेंद, एक चौका ) उनकी ऑफ स्टंप से बाहर शार्ट ऑफ द लेग्थ गेंद को कट करने की कोशिश की गेंद उनके बल्ले का बाहरी मोटा किनारा ले उनका विकेट ले उड़ी और भारत ने दूसरा विकेट 38 रन पर खो दिया.। केएल राहुल तीसरी बार मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीसरी बार क्रिस वॉक्स की गेंद पर आउट हुए।