दिल्ली सुपरस्टार्ज और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच डीपीएल के दूसरे संस्करण का उदघाटन मैच आज

The opening match of the second edition of DPL between Delhi Superstars and East Delhi Riders today

दिल्ली सुपर स्टार्ज को अखरेगी प्रियांश , चैंपियन ईस्ट दिल्ली को सिमरजीत की कमी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : लखनउ सुपर जायंटस के लिए आईपीएल में खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाजी ऑलराउंडर आयुष बडौनी की अगुआई वाली पिछली उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण के उदघाटन मैच में शनिवार को आरसीबी के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले अनुज रावत की कप्तानी में उतरने पिछली वाली पिछली मौजूदा चैंपियन ईस्ट दिल्ली राइडर्स से भिड़ेगी। प्रियांश आर्य ने पहले संस्करण में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए दो शतकों के साथ सबसे ज्यादा 608 रन बनाने बनाने के बाद आईपीएल में पंजाब किंग्स के खेल कर धमाल मचाया था लेकिन इस बार वह आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेलेंगे। वहीं ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए खेलते हुए तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पहले संस्करण में सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाए थे लेकिन इस बार वह सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे।

डीपीएल के दूसरे संस्करण में शिरकत करने वाली सभी आठ टीमें एक दूसरे से डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो दो बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। लीग चरण के पूरा होने के बाद शीर्ष दो टीमें 29 अगस्त को क्वालिफायर 1 में भिड़ेगी और इसी दिन तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें इलिमिनेटर में आमने सामने होंगी। इलिमिनेटर का विजेता क्वॉलिफायर 1 में हारने वाली टीम से क्वॉलिफायर 2 में 30 अगस्त को भिड़ेगा और इसका विजेता क्वॉलिफायर 1 के विजेता से 31 अगस्त को फाइनल खेलेगा। सभी मैच यहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसमें भारत के लिए खेल चुके इशांत शर्मा, नीतिश राणा और हर्षित राणा के साथ आईपीएल धमाल मचा चुके सुयश शर्मा, आयुष बडोनी, ललित यादव, दिग्वेश राठी और अनुज जैसे धुरंधर क्रिकेटरों पर हर किसी की निगाह रहेगी। डीपीएल में शिरकत कर रही आठ टीमें हैं : सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, आउटर दिल्ली वॉरियर्ज, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज,वेस्ट दिल्ली लॉयंस, पुरानी दिल्ली 6। इसमें फाइनल सहित कुल 44 मैच खेले जाएंगे।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की निगाहें पहले संस्करण में 165 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और चार अर्द्धशतकों सहित कुल 522 रन के साथ रन बना में दूसरे स्थान पर रहे अपने कप्तान आयुष बडोनी, मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी, अमन भारती और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली पर होंगी। साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज को पहले संस्करण के सबसे कामयाब बल्लेबाज प्रियांश आर्य का इस बार आउटर दिल्ली वॉरियर्स से जुड़ जाने पर खुद कप्तान अनुज रावत को इस बार बल्ले से फिर धमाल मचाना। साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स इस बार खिताब जीतने की अधूरी हसरत को पूरी करने उतरेगी।
वहीं ईस्ट दिल्ली राइडर्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ कप्तान अनुज रावत, अर्पित राणा के साथ हार्दिक शर्मा पर होंगी। अनुज रावत ने पहले संस्करण में दस मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 356 रन बनाए थे और वह रन बनाने में तब चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं अर्पित राणा ने दस मैचों में दो अर्द्धशतकों की बदलौलत 262 रन बनसए थे। ईस्ट दिल्ली राइडर्स पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाने वाले सिमरजीत सिंह की कमी अखरेगी और उसके लिए अपना खिताब बरकरार रखना बड़ी चुनौती होगा

बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब : अनुज रावत
मौजूदा चैंपियन ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान अनुज रावत कहा, ‘ मैं बतौर अपनी टीम की तैयारियों से संतुष्ट हूं। मैं बात का खासतौर पर जिक्र करना चाहूंगा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी वरिष्ठ क्रिकेटर होने के बावजूद शिद्दत से मेहनत कर रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब हैं। हमारा हर खिलाड़ी एकाग्र होकर बढ़िया प्रदर्शन को बेताब है। हम गर्व है कि हमारी टीम पूरे समर्पण के साथ खेलने को प्रतिबद्ध है।‘

लक्ष्य है खिताब जीतना : बडोनी
पिछली उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के कप्तान आयुष बडोनी ने कहा,‘हम डीपीएल 2 की नीलामी से संतुष्ट हैं। हम इस नीलामी में उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहे जिन पर हमारी निगाहें थी और हमारे लिए यही सबसे बड़े संतोष की बात है। हमारी टीम में माहौल शानदार है। हमारा हर खिलाड़ी एकाग्र होकर बेहतरीन प्रदर्शन को बेताब है। बतौर टीम हमारा लक्ष्य डीपीएल 2 मे खिताब जीतना है।’

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम: आयुष बडोनी (कप्तान), दिग्वेश राठी, तेजस्वी, कुंवर बिधूड़ी, सुमित माथुर, हिमांशु चौहान, अनमेल शर्मा, सक्षम गहलौत, अमन भारती, यतीश सिंह, दिवांश रावत, सार्थक रे, प्रीक्षित सहरावत, सुमित कुमार, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितीय सिन्हा, रोहन राणा, सागर तंवर, मनीष सहरावत, अंकुर कौशिक,विजन पांचाल,अभिषेक खंडेलवाल।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स : अनुज रावत (कप्तान), नवदीप सैनी अखिल चौधरी, मयंक रावत,अर्पित राणा, साहिल मल्होत्रा। रौनक वाघेला, वंश जेटली, यशवर्द्धन ओबेरॉय, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा,काव्य गुप्ता,रोहन राठी, आशीष मीणा, अजय अहलावत, कुणाल शर्मा, रोहित शादव मृणाल गुलाटी, युवराज राठी, शिवम कुमार त्रिपाठी, वैभव बैसला।