दुनिया का प्रसिद्ध प्रकाशक स्प्रिंगर नेचर छापेगा टीएमयू डेंटल के प्रो. सिवन सतीश की किताब

World's famous publisher Springer Nature will publish TMU Dental Professor Sivan Satish's book

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के एचओडी प्रो. सिवन सतीश की एकेडमिक बुक- एडवांस इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक ट्रेंड्स इन ओरल एंड मेक्जिलोफेशिल रेडियोलॉजी विश्व का प्रख्यात पब्लिशर स्प्रिंगर नेचर पब्लिश करेगा। स्प्रिंगर नेचर से हुए अनुबंध के तहत प्रो. सतीश को 1.30 लाख बतौर रॉयल्टी देगा। 17 साल के अनुभवी प्रो. सतीश ग्लासगो- यूके के रॉय कॉलेज से एमएफडीएस हैं। डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़े और वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय टीएमयू को देते हुए प्रो. सतीश को हार्दिक बधाई दी है।

उल्लेखनीय है, प्रो. सतीश की झोली अनेक उपलब्धियों से लबरेज है। 02 पेटेंट्स, 03 कॉपीराइट के संग-संग 02 कैटेगरी वन के इंटरनेशनल पेपर, 23 नेशनल रिसर्च प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. सतीश बताते हैं, यह किताब डेंटल के यूजी/पीजी स्टुडेंट्स के संग-संग रिसर्च स्कॉलर्स के लिए वरदान साबित होगी। प्रकाशित होने जा रही इस पुस्तक में प्रो. सतीश ने मॉर्डन टेक्नोलॉजी का विस्तार से खुलासा किया है, जिससे दांतों और चेहरे की गंभीर बीमारियों का एमआरआई, सीटी स्कैन, सीबीसीटी स्कैन आदि से सटीक परीक्षण संभव हो सकेगा। इस शैक्षणिक किताब की ख़ासियत यह है, मुंह के कैंसर का भी सहज पता लग सकेगा। प्रो. सतीश का दावा है, दुनिया के डेंटिस्ट, डेंटल फैकल्टीज़, रिसर्च स्कॉर्ल्स आदि डायग्नोसिस की इन्नोवेटिव तकनीक फर्स्ट टाइम जान सकेंगे।