
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पंडित नेहरू की विदेश नीति, सिंधु जल समझौते और डोनाल्ड ट्रंप के दावे का हवाला देते हुए विपक्ष की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर सवाल उठाए।
मोदी ने कहा कि नेहरू का सिंधु जल समझौता देश और किसानों के साथ धोखा था, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है। ट्रंप के इस दावे को भी खारिज किया कि भारत-पाक संघर्ष विराम में उनकी भूमिका रही। उन्होंने कहा, “भारत अपने फैसले खुद लेता है, कोई बाहरी ताकत हमारी नीति तय नहीं कर सकती।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने 22 अप्रैल की घटना का 22 मिनट में जवाब दिया और ऑपरेशन महादेव के जरिए आतंकियों को ढेर किया गया। उन्होंने कहा, “कुछ लोग पूछ रहे हैं कार्रवाई कल ही क्यों हुई? क्या सावन का सोमवार तय किया गया था?” मोदी ने कहा, “आतंकियों को ऐसी सजा दी गई है कि उनके मददगारों की भी नींद उड़ गई है।”