
400 से अधिक सांसद, केंद्रीय मंत्री, न्यायाधीश, डिप्लोमेट्स, अधिकारी और विशिष्ट व्यक्तियों ने लिया भाग
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
देश की राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रसीले और मीठे आमों का एक अद्भुत मेला लगा। इस मेला में तीन सौ से अधिक आमों की अनूठी और बेजोड़ प्रदर्शनी लगी। मेला का आयोजन कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी द्वारा किया गया। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया रसीले और मीठे आमों का यह आयोजन 18 वाँ संस्करण था। कार्यक्रम में मोदी मैंगो सहित 300 से अधिक आम की किस्में प्रदर्शित की गयी वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अतिथियों के लिए भोज का भी आयोजन रखा गया था। जिससे यह आयोजन स्वाद और संस्कृति की एक समृद्ध प्रस्तुतिकरण बनी । कार्यक्रम में 400 से अधिक सांसद, केंद्रीय मंत्री, न्यायाधीश, डिप्लोमेट्स, अधिकारी और विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया। भारत आम महोत्सव में राजस्थान के भी 21 सांसदो और उनके परिवारजनों ने शिरकत की। केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भागीरथ चौधरी सहित सांसदों पी पी चौधरी, सी पी जोशी, हनुमान बेनीवाल अन्य नेताओं ने भाग लिया । वहीं जयपुर से खास तौर से राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रतिनिधि ने भी इस मनोहारी कार्यक्रम में भाग लिया। इस मैंगो फेस्टिवल में मोदी मैंगो सहित 300 से अधिक आम की किस्में प्रदर्शित की गयी। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अतिथियों के लिए भोज का भी किया गया।साथ ही आम की प्रजातियों के अवलोकन के साथ ही आम के प्रसंस्करण से निर्मित उत्पादों के स्वाद का जायका लिया।
दिल्ली में लगा रसीले और मीठे आमों के इस अद्भुत मेला के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में भारत आम महोत्सव को किसानों के हित में शुरु किसा गया प्रेरणादायक आयोजन बताया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा समेत कई मंत्री, विधायक और नेता इस मेले में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भारत आम महोत्सव में शिरकत कर आम उत्पादक किसानों का मनोबल बढ़ाया । उन्होने कहा कि ऊर्जावान सांसद रमेश अवस्थी द्वारा शुरु किया गया यह सार्थक प्रयास देश के आम उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन का एक सम्मानित मंच है।
आम महोत्सव में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं स्वयं एक किसान हूं और कृषि के विकास के लिए निरंतर कार्य करता हूं। उन्होंने कहा कि जहां तक आम की बात है, यहां उत्पादित फल वास्तव में बेहतरीन हैं। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र रत्नागिरी के अल्फांसो आम विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं। रत्नागिरी की इस धरती से हम दुनियाभर के देशों में इन प्रीमियम फलों का निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक उल्लेखनीय पहल है, जिसे 18 साल पहले शुरू किया गया था। उन्होंने इसके लिए सांसद रमेश अवस्थी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह महोत्सव और भी मजबूत होगा। भारत आम महोत्सव के आयोजक एवं कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित केंद्रीय मंत्रीगणों, सांसदों और विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने व प्रौत्साहन के लिए आभार जताया।महोत्सव के उद्देश्य और सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंनेवकहा कि आम विविधता को बढ़ावा देना आम महोत्सव ने देश भर की दुर्लभ एवं आम-प्रजातियों की विविधता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया।
कृषकों को सपोर्ट एवं मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किसानों को अपनी उपज दिखाने का अवसर, नए शोध, तकनीक और बाजार संबंधी जानकारी प्राप्त करने का मंच उपलब्ध कराना इसका एक प्रमुख लक्ष्य था। यह महोत्सव विभिन्न समुदायों को जोड़ता है और भारतीय संस्कृति व एकता का संदेश फैलाता है।समारोह में आम उत्पादकों और शोध संस्थानों को सम्मानित किया गया, ताकि उनका योगदान और नवाचारों को उजागर किया जा सके।केंद्रीय मंत्री, सांसद, बॉलीवुड कलाकार और अन्य प्रभावशाली हस्तियों की उपस्थिति ने इसे ग्लैमर और सियासी माहौल द्वारा भी विशिष्ट बना दिया।