
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून ।उत्तरकाशी स्थित आपदा परिचालन कक्ष से धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा की। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही नदी, नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं खाद्यान्न, ज़रूरी दवाओं आदि का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।*
*अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों पर यथाशीघ्र यातायात बहाल किया जाए। पौड़ी और चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावितों को भोजन, कपड़े, दवाइयां उपलब्ध कराने एवं SDRF, NDRF, सेना और BRO के साथ निरंतर सम्पर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए।*
*इस अवसर पर माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा जी भी उपस्थित रहे।*