परिषदीय विद्यालयों एवं अस्पतालों की दशा सुधार हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

District Magistrate gave instructions to improve the condition of council schools and hospitals

शिक्षा विभाग टीम गठित कर जर्जर भवनों/कक्षों का करें स्थलीय निरीक्षण व जांच: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़

मनीष कुमार त्यागी 

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएं और जांच कर मरम्मत, निर्माण आदि की कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाए। यदि कोई भवन या कक्ष पूर्णतः जर्जर अवस्था में हैं, वहां बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएं और पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आगामी कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि यदि आदेशों क्रम में कार्य नहीं हुआ और मेरी संज्ञान में कोई अनहोनी का प्रकरण आता है तो उसके लिए सबंधित अधिकारी/प्रबंधक जिम्मेदार होगा और उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि एमएमजी हॉस्पिटल में यदि कोई भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उसके निरीक्षण व जांच हेतु पीडब्लूडी के साथ समन्वय बनाते हुए भवन का स्थलीय निरीक्षण करें, यदि भवन/कक्ष पूर्णतः अनुपयोगी हों, उन्हें तत्काल बंद किया जाएं और यदि मरम्मत की स्थिति हो तो मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य ​उपस्थित रहे। इस दौरान गणमान्यों द्वारा नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ को बधाई प्रेषित की गयी।