दिल्ली की हितेशी बनी राष्ट्रीय रॉ पावरलिफ्टिंग गोल्ड मेडल विजेता

Hiteshi from Delhi becomes National Raw Powerlifting Gold Medal* winner

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली । आदर्श नगर दिल्ली की होनहार एथलीट हितेशी ने रॉ पावरलिफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य और परिवार का नाम रोशन किया। उन्होंने कुल 180 किलोग्राम का भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।

दिल्ली के आदर्श नगर की रहने वाली हितेषी ने गोल्ड मेडल जीतने पर क्षेत्र के लोग बधाई दे रहे है ।हितेषी को इतना ही नहीं, बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग वूमन’ का खिताब भी प्रदान किया गया। हितेशी की इस जीत ने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।