
दीपक कुमार त्यागी
तेजतर्रार थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम के नेतृत्व में साइबर फ्राड के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती इन्दिरापुरम साइबर सेल की पुलिस टीम
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में दिनांक 29.10.2024 को साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम, गाजियाबाद की टीम द्वारा शिकायतकर्ता शारदा सिंह निवासी शक्तिखण्ड, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद के साथ हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के सम्बन्ध में NCRP पोर्टल पर धनराशि 200000/- की शिकायत प्राप्त हुई थी । उक्त शिकायत के सम्बन्ध में साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के सम्पूर्ण धनराशि 200000/- रूपये को वापस कराया गया ।
थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम ने बताया कि साइबर क्राइम अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरूप साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद को NCRP पोर्टल के माध्यम से शिकायतकर्ता शारदा सिंह निवासी शक्तिखण्ड 3 इन्दिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद के साथ कुल 200000/- रूपये की ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन वित्तीय ठगी से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत के सम्बन्ध में साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी की धनराशि को बैक से पत्राचार कर होल्ड कराया गया व अथक प्रयासों के बाद वादी को कुल धनराशि 200000/- रुपये वापस कराये गये ।
साइबर सेल,थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड में ठगी गई 200000/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई ।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम साइबर सेल थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम रही।