हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना – जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह

Our biggest duty is to maintain the unity and integrity of the country - General Doctor V.K. Singh

स्वतंत्रता दिवस का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास, हमारे अदम्य साहस और हमारे अनमोल बलिदानों का प्रतीक – जनरल डॉक्टर वी.के. सिंह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दिल्ली : मिज़ोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आज हम सब एक होकर 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास, हमारे अदम्य साहस और हमारे अनमोल बलिदानों का प्रतीक है। आज के दिन हमें उन महान आत्माओं को याद करना चाहिए, जिन्होंने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि हम आज खुली हवा में साँस ले सकें। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता सिर्फ एक राजनीतिक उपलब्धि नहीं थी, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के लिए एक नया संकल्प था एक ऐसा राष्ट्र जहाँ हर नागरिक को समानता, न्याय और सम्मान मिले।

स्वतंत्रता दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना। हमें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के भेदों से ऊपर उठकर एक सच्चे भारतीय के रूप में जीना चाहिए। आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की अपार शुभकामनाएं।