रेणुका और अमनजोत कौर महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में

Renuka and Amanjot Kaur in Indian team for Women's One Day Cricket World Cup

शैफाली को नहीं मिली भारत की टीम में जगह

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के बाद वापसी करने वाली अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और ऑलराउंडर अमनजोत कौर को महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए मंगलवार को घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बीते बरस से भारत की महिला वन डे क्रिकेट टीम से बाहर है। महिला वन डे विश्व कप के लिए भारत की टीम में स्थान बनाने में नाकाम रही है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल रही तेजल हसनबीस, शुचि उपाध्याय और सयाली सतघरे को भी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारत और श्रीलंका 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। दो बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारत अब महिला वन डे विश्व कप नहीं जीत पाया है।

अमनजोत को महिला वन डे विश्व कप से पहले भारत में ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 सितंबर से चंडीगढ़ में खेली जाने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत की महिला टीम की कप्तान छोटी चोट से उबरने में व्यस्त होने के कारण फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उबरने में जुटी हैं। सतघरे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही खेली जाने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेलेंगी। सतघरे की जगह महिला वन डे विश्व कप में अमनजोत भारतीय टीम में खेलेगी।

अमनजोत कौर पीठ की चोट के फिर उभरने के कारण पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों से बाहर रही थी। वहीं रेणुका फ्रेक्चर के चलते दिसंबर 2024 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थी। क्रांति गौड ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। क्रांति गौड़, रेणुका, अमनजोत कौर व अरुधंति के साथ वन डे महिला विश्व कप में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगी। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया जबकि श्रीचारिणी और दीप्ति शर्मा व राधा यादव भारतीय टीम में शामिल अन्य स्पिनर है।

शैफाली की पिछले बरस भारतीय टीम में जगह लेने वाली प्रतीका रावल ने भारत के लिए अब तक खेले 14 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। प्रतीका के ही वन डे विश्व कप में स्मृति के साथ भारत की पारी का आगाज करने की पूरी उम्मीद है। हरलीन ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है अेर वह तीसरे नंबर पर खेलेंगी जबकि हरमनप्रीत कौर चौथे और जेमिमा पांचवें नंबर खेलेंगी। यस्तिका भाटिया अक्टूबर, 2024 में भारत के लिए आखिरी वन डे अतर्राष्टीय मौच खेली थी। ऋचा घोष विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी।

वन डे महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चारिणी, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन महिला वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, याली सतघरे,राधा यादव, श्री चारिणी, यस्तिका भाटिया, स्नेह