टीएमयू के दीक्षारम्भ 2025 में न्यू स्टुडेंट्स शिक्षा-संस्कृति से रूबरू

New students will be introduced to education and culture at TMU's convocation 2025

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के ऑडी में शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को पांच दिनी दीक्षारम्भ 2025- इंडक्शन प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, व्यक्तित्व विकास, को-करिकुलर एक्टिविटीज़ के संग-संग करियर, अनुशासन, कायदे-कानून, शिक्षा-संस्कृति को लेकर विस्तार से समझाया गया। इस इंडक्शन प्रोग्राम में वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसके सिंह, ज्वाइंट कंट्रोलर एग्जाम प्रो. एके सक्सेना, डायरेक्टर सीटीएलडी प्रो. पंकज कुमार सिंह, फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, चीफ लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. वैभव रस्तोगी, श्री दीपक यादव आदि ने अपने-अपने विभागों की वर्किंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है, इको फ्रेंडली एवम् नैक से ए ग्रेड प्राप्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी 130 एकड़ में आच्छादित है।

यूनिवर्सिटी के वातानुकूलित ऑडी में कॉलेजवार मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के संग दीक्षारम्भ प्रोग्राम का श्रीगणेश हुआ। इंडक्शन प्रोग्राम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीसीएसआईटी, एफओई, टिमिट, पैरामेडिकल, फिजियोथैरेपी, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, फाइन आर्ट्स और लॉ कॉलेज के हजारों-हजार नवागत विद्यार्थियों ने शिरकत की। दीक्षारम्भ इस प्रोग्राम में प्रो. एसपी सुभाषिनी, डॉ. जेसलीन एम., प्रो. श्योली सेन, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. विपिन जैन, प्रो. नवनीत कुमार, प्रो. शिवानी एम. कौल, डॉ. आशु मित्तल, प्रो. प्रवीन कुमार जैन, डॉ. विनोद जैन, श्री रविन्द्र देव आदि ने अपने-अपने कॉलेजों की रीति-नीति के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। इंडक्शन प्रोग्राम में एआर श्री दीपक मलिक की भी सक्रिय भूमिका रही। उल्लेखनीय है, यूजीसी की गाइडलाइंस के तहत इंडक्शन प्रोग्राम का मकसद न्यू स्टुडेंट्स को इंट्रोडक्शन के संग-संग सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना है।