परवीन गार्बेज सर्विस कूड़ा उठाने के नाम पर कर रही है अवैद्य बसूली

Parveen Garbage Service is doing illegal extortion in the name of garbage collection

कूड़े का निपटान की मशीन भी नहीं है इस इस कंपनी के पास

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : कंडोली,बिधौली,पोंडा में परवीन गार्बेज सर्विस द्वारा हर महीने लाखो रू की उगाहीं कर यूपीई एस कैंपस के आस पास के हॉस्टलों से कूड़ा इकट्ठा कर कूड़े का निपटान न कर इधर उधर फ़ैक कर प्रकृति से खिलवाड़ किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि परवीन गार्वेज़ सर्विस नाम की कंपनी ने नगर निगम का नाम अपनी कूड़ा उठानी की गाड़िया पर लिख रखा है और रसीद परवीन गारवेज सर्विस प्रेम नगर की दी जा रही है । इस कंपनी की गाड़िया बिधौली और कंडोली कैंपस के आसपास सेकड़ो हॉस्टल है जिनसे परवीन गार्वेज़ सर्विस मुहमांगे पैसे बसूल रही है । एक हॉस्टल से 800 से 1500 रू महीने तक बसूल रही है । गांव की बात करे तो एक घर से 200 रू महीने ले रही है । ये कंपनी गाड़ियो पर नगर निगम लिख कर निगम की गाड़ी बता कर कूड़ा उठाने के नाम पर लाखो रू महीने अवैद्य रूप से कूट रही है।क्या इस कंपनी से नगर निगम से मान्यता मिली है । इस बारे में गांव के सीधे साधे लोगों से पूछा गया तो उनका कहना है कि ये सरकारी गाड़ी है वही ग्राम पंचायत जिसका काम साफ़ सफाई का होता है उसके पैसे गाँव के लोग अपने घरों का कूड़ा ख़ुद पैसे दे कर कूड़ा उठवा रहे है।

देहरादून नगर निगम को इस अवैद्य तरीक़े से चल रही इस कंपनी के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । गांव की सफ़ाई का काम ग्राम पंचायत का होता है। ग्राम प्रधान इस मामले में कोई कार्रवाई करने की बजाय अपने को अलग रखने की कोशिश कर रहा है । नगर निगम को परवीन गारवेज सर्विस प्रेम नगर की इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साफ़ सफाई का जिम्मा ख़ुद लेना चाहिए जिससे ये कंपनी जो प्रदूषण फैला रही है उसे रोका जा सके ।