गोदरेज ने नए प्रोडक्ट के साथ कमर्शियल सेगमेंट के लिए अपने एसी पोर्टफोलियो का विस्तार किया

Godrej expands its AC portfolio for the commercial segment with new products

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • -एआई-पावर्ड हेवी ड्यूटी कूलिंग और ज्यादा क्षमता वाले लाइट कॉमर्शियल एसी पोर्टफोलियो
  • -बेहतर कूलिंग के लिए सबसे चौड़े इनडोर यूनिट वाला स्प्लिट एसी
  • -इस त्योहारी सीजन में एसी कैटेगरी से 40% ग्रोथ का लक्ष्य

मुंबई: गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेस बिज़नेस, जो गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का हिस्सा है, ने बड़े आवासीय और कमर्शियल स्थानों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने एसी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, जिसमें खास ध्यान लाइट कॉमर्शियल एसी पर दिया गया है। इसके नए कॉमर्शियल पोर्टफोलियो में 2 टन और 3 टन कैपेसिटी वाले वन-वे कैसेट और फोर-वे कैसेट एसी, 2 टन से 4 टन क्षमता वाले टॉवर एसी और 2.5 टन व 3 टन क्षमता वाले टर्बो कूल स्प्लिट एसी शामिल हैं। खास बात यह है कि 3 टन टर्बो कूल स्प्लिट एसी में इंडस्ट्री का सबसे चौड़ा इनडोर यूनिट है, जो अधिक वाइड एयर थ्रो और शक्तिशाली कूलिंग प्रदान करता है।

ब्रांड का पूरा कमर्शियल एसी पोर्टफोलियो एआई-पावर्ड है और एंबिएंट हीट सेंसिंग और यूज़र प्रॉक्सिमिटी के आधार पर यह इंटेलिजेंट व स्मार्ट कूलिंग देता है. इससे एनर्जी का इस्तेमाल ऑप्टिमाइज़ होता है और कूलिंग परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. इसमें स्मार्ट IoT फीचर है, जिससे ऐप के माध्यम से कहीं से भी एसी को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही, 4-वे स्विंग समान हवा वितरण सुनिश्चित करता है। इन्वर्टर और 5-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी लचीले उपयोग और ऊर्जा बचत में मदद करती है। ये एसी 52°C तक की भीषण गर्मी में भी न्यूनतम डीरैटिंग के साथ शक्तिशाली कूलिंग प्रदान करते हैं। इनमें इको-फ्रेंडली R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है।

कमर्शियल एसी रेंज पर बात करते हुए, कमल नंदी, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेस बिज़नेस के बिज़नेस हेड और ईवीपी, ने कहा, “बढ़ते तापमान की वजह से कमर्शियल जगहों में भी एसी ज़रूरी हो गए हैं. हमारा नया लाइट कमर्शियल एसी पोर्टफोलियो, नए कूलिंग फ़ॉर्मेट, कैपेसिटी और AI पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ हमारे ग्राहकों को ज़्यादा फ़ायदे देता है. हमारे डोमेस्टिक एसी के बड़े पोर्टफोलियो, ब्रांड बनाने के प्रयासों, नेटवर्क के विस्तार, ख़ास तौर पर तैयार किए गए फेस्टिव ऑफ़र और उम्मीद के मुताबिक कम GST दरों के साथ, हम पिछले साल के मुक़ाबले इस त्योहारी सीज़न में अपनी कुल एसी सेल में 40% से ज़्यादा की ग्रोथ का लक्ष्य रख रहे हैं.”

इस पर बात करते हुए, सब्यसाची गुप्ता, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेस बिज़नेस के प्रोडक्ट ग्रुप हेड – एयर कंडीशनर, ने कहा, “इंडस्ट्री में कमर्शियल एसी 14-15% की दर से बढ़ रहे हैं. हमारे नए लाइट कॉमर्शियल एसी बड़ी क्षमता और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बड़े स्थानों की जरूरतों को पूरा करते हैं। डोमेस्टिक और लाइट कमर्शियल एसी के बीच की लाइन भी लगातार धुंधली होती जा रही है, क्योंकि प्रीमियम ग्राहक अपने घरों में भी ऑफ़िस की जगहों के अलावा कैसेट और टॉवर एसी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इसी तरह, बड़ी कूलिंग कैपेसिटी को भी प्रीमियम ग्राहकों के बीच ज़्यादा अपनाया जा रहा है और ये लिविंग रूम या कमर्शियल जगहों, दोनों के लिए बेहतर हैं. जो लोग स्प्लिट एसी फ़ॉर्मेट पसंद करते हैं, उनके लिए हमारे पास 126 cm की सबसे चौड़ी इंडोर यूनिट वाला हमारा नया टर्बो कूल 3 टन मॉडल भी है जो पावरफुल एयर थ्रो देता है. कुल मिलाकर, हम अपने ग्राहकों को अपनी क्लास में बेस्ट एयर कंडीशनिंग पोर्टफोलियो देने और अपनी इंडस्ट्री की बेस्ट ग्रोथ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

लाइट कमर्शियल एसी की रेंज की एमआरपी ₹70,000 से शुरू होती है और ये पूरे भारत में ऑथराइज़्ड स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हैं.