टीएमयू का मेडिकल कॉलेज आईआईआरएफ की2025 रैंकिंग में सूबे के निजी कॉलेजों में अव्वल

TMU's medical college tops the state's private colleges in IIRF's 2025 ranking

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आईआईआरएफ रैंकिंग में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल के संग-संग डेंटल और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, ये रैंकिंग विश्वस्तरीय शिक्षा, नवाचार एवम् अनुसंधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिफल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने एक और उपलब्धिपूर्ण ऊंची छलांग लगाई है। आईआईआरएफ रैंकिंग- 2025 की स्वास्थ्य विज्ञान श्रेणी में टीएमयू के मेडिकल कॉलेज ने उत्तर प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में प्रथम स्थान पाया है। टीएमयू मेडिकल कॉलेज नॉर्थ जोन में चौथे स्थान, जबकि ऑल इंडिया रैंकिंग में 31वें स्थान पर है। मेडिकल कॉलेज के संग-संग आईआईआरएफ की इसी रैंकिंग में तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी देश के शीर्ष संस्थानों में अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं। डेंटल कॉलेज ने सरकारी और निजी क्षेत्र की संयुक्त श्रेणी में उत्तर प्रदेश में चौथा, उत्तरी क्षेत्र में 10वां और अखिल भारतीय श्रेणी में 49वां स्थान प्राप्त किया है। फिजियोथेरेपी कॉलेज ने निजी श्रेणी में उत्तर प्रदेश में तीसरा, उत्तरी क्षेत्र में 12वां स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर 46वां स्थान प्राप्त किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन कहते हैं, ये रैंकिंग विश्वस्तरीय शिक्षा, नवाचार एवम् अनुसंधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिफल हैं। टीएमयू के जीवीसी श्री मनीष जैन और ईडी श्री अक्षत जैन कहते हैं, हम इस बड़ी उपलब्धि को अपने संकाय, कर्मचारियों, छात्रों के अथक प्रयासों को समर्पित करते हैं।

उल्लेखनीय है, टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटें हैं। यूनिवर्सिटी में रेडियोलॉजी, डर्माटोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, टीबी एंड चेस्ट, साइक्रेट्रिक्स, एन्सथियोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फार्माकोलॉजी, एनॉटमी, फिजियोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन आदि में एमडी/एमएस करने की भी सहूलियत है। ये उपलब्धियां टीएमयू के दूरदर्शी नेतृत्व, सुदृढ़ शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र, प्रतिष्ठित संकाय, आधुनिक बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य विज्ञान शिक्षा में उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रमाण हैं। ये रैंकिंग विश्व स्तर पर सक्षम स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को विकसित करने और टीएमयू में एक मज़बूत शैक्षणिक एवं अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के प्रति हमारे समर्पण की पुष्टि करती हैं। टीएमयू हॉस्पिटल उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं, संकल्प और समर्पण के लिए विख्यात है। 130 एकड़ में आच्छादित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के इस हॉस्पिटल में एक हजार से अधिक बेड की सुविधा है। सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक भी है। हाल ही में रोबोटिक सर्जरी से नी-रिप्लेसमेंट का भी श्रीगणेश हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तांगड़े और फिजियोथैरेपी की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल कहते हैं, टीएमयू गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन के संग-संग समाज सेवा के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है।