
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित विशेष प्रदर्शनी “वीर विठ्ठलभाई की गौरव गाथा” जनता के आकर्षण का केंद्र बन गई है। भारतीय संसद के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू की गई यह प्रदर्शनी 31 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
राष्ट्रीय अभिलेखागार से लाई गई दुर्लभ धरोहरें और दस्तावेज़ प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। इसमें महात्मा गांधी, विठ्ठलभाई पटेल और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित पत्र, भाषण और अभिलेख प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी का सबसे लोकप्रिय हिस्सा वर्चुअल रियलिटी (VR) ज़ोन है, जहाँ आगंतुक संविधान सदन, दिल्ली विधानसभा और नए संसद भवन का जीवंत अनुभव कर रहे हैं। इसके अलावा “इतिहास का एक पल” और “आज़ादी की आवाज़ें” जैसे सेल्फ़ी प्वॉइंट युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय हुए हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अनुपम खेर की आवाज़ में प्रस्तुत विशेष डॉक्यूमेंट्री ने प्रदर्शनी को और रोचक बना दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के सैकड़ों छात्र पहले ही प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुके हैं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने सभी विधायकों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल लोकतांत्रिक विरासत का सम्मान है, बल्कि युवाओं और नागरिकों के लिए भारत के भविष्य के निर्माण की प्रेरणा भी है।