रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल क्रिकेट को कहा अलविदा

Ravichandran Ashwin said goodbye to IPL cricket

बोले, आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय खत्म,अन्य लीग में खेलने की संभावना शुरू

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के लिए सबसे कामयाब टेस्ट स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन को दुनिया और भारत की सबसे महंगी टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल को भी अलविदा कह दिया। भारत के लिए पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके अश्विन ने बुधवार को एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब वह दुनिया भर की अन्य क्रिकेट लीग में खेलने की संभावनाएं तलाशेगें। अश्विन आईपीएल में 7.2 रन की इकॉनेमी रेट के साथ कुल 187 विकेट चटका कर इसके इतिहास के पांचवें सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और एक अर्द्धशतक सहित 833 रन भी बनाए। आईपीएल में अश्विन की पहली और आखिरी टीम चेन्नै सुपर किंग्स रही। वह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंटस , दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले ही उन्होंने किंग्स इलेवन (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी भी की। अगर फ्रेंचाइज़ी अश्विन पर भरोसा करती है तो अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश, साउथ अफ़्रीका में एसए 20, इंग्लैंड में द हंड्रेड या फिर वेस्ट इंडीज में सीपीएल में खेलने का विकल्प रहेगा। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा कुल 537 विकेट चटकाए और एक टेस्ट मे आठ बार दस या इससे अधिक और 25 बार पांच या इससे अधिक चटकाए। अश्विन भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 287 मैच खेल कर 765 विकेट चटकाए। साथ टेस्ट में अश्विन ने शतकों और 14 अर्द्धशतकों की मदद से 3503 रन बनाए।

अश्विन ने एक्स पर लिखा, एक ख़ास दिन है और एक खास आगाज भी हो रहा है। कहते हैं कि हर अंत, नया आगाज होता है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज ख़त्म हो रहा है, लेकिन अन्य लीग में खेलने की संभावनाओं की खोज आज से शुरू होती है। मैं जिन टीमों के साथ भी खेला, उनके साथ यादों और रिश्तों के लिए मैं सभी फ्रेंचाइजियों का आभारी हूं।‘

अश्विन भारत के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाज हैं और वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहले ही अलविदा कह चुके हैं। 2024 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अधबीच ही अश्विन ने टेस्ट क्रकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी थी। अश्विन 2010 और 2011 आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नै सुपर किंग्स के सदस्य रह। इसके बाद आठ साल तक अलग-अलग टीमों के लिए खेलने के बाद, पिछली आईपीएल में फिर चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेल वह बहुत असर नहीं छोड़ पाए। पिछले साल बड़ी नीलामी में चेन्नै सुपर किंग्स ने अश्विन को नौ करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था तब और उन्होंने 14 में से नौ मैच खेले लेकिन बेहद महंगे साबित हुए।

अश्विन अब दुनिया भर की किसी भी अन्य क्रिकेट लीग में खेल सकते है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) किसी भी मौजूदा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटर को किसी भी विदेशी टी 20 क्रिकेट लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है। अश्विन ने बतौर क्रिकेटर हमेशा सीखने की कोशिश की और मैदान पर बराबर अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। 39 बरस की उम्र में अश्विन अब क्रिकेट का भरपूर लुत्फ उठाना चाहते है। भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए भी उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग में खेलने के मौके को भी भुनाया। परंपरागत रूप से उंगलियों से स्पिन का जाल बुन बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन लौटाने वाले अश्विन मौका मिलने पर बल्ला भी खुल कर दे दनादन अंदाज में घुमाया और अपनी टीम के लिए रन बनाए।