
मुंबई (अनिल बेदाग) : अरुण वासावड फिल्म्स और इकोड्रीम्स प्रोडक्शन यूएसए द्वारा प्रेजेंट म्युज़िक एल्बम “तुम बिन जोगन” को मुंबई में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इसकी रायटर डायरेक्टर प्रोड्यूसर रीमा कपानी हैं। एल्बम “तुम बिन जोगन के गीतकार, संगीतकार समर खान, सिंगर और अभिनेत्री जोगी वारा हैं।
लॉन्च के अवसर पर चीफ गेस्ट अली खान के अलावा ताहिर कमाल खान, सलीम ज़फ़र, जुबैर खान (बी4यू), जमील अहमद, निर्देशक अजय यादव, एन डी पटेल, रैपर जैद मंसूरी, हिमांशी सिंह, ऋतु पंवार अभिनेत्री वनिता दोषी, मल्टिप्लेक्स प्ले ओटीटी के रेहान अंसारी, डमरू म्युज़िक के धर्मेंद्र राय, सुशील अहीरे (यूट्यूब) मौजूद थे। इस कार्यक्रम में लेस्ली त्रिपाठी एंकर भी मौजूद थीं। इस खूबसूरत गाने को अमेरीका में फ़िल्माया गया है जो इन दिनों बी4यू के यूएफ एंटरटेनमेंट पर धमाल मचा रहा है।
इस एल्बम लॉन्च पर अली खान ने रीमा कपानी, समर खान, जोगीवारा, आरके, विक्की खान सहित पूरी टीम को बधाईयाँ दी और कहा कि इस गाने को बनाने में हर एक का योगदान महत्वपूर्ण है। एल्बम “तुम बिन जोगन के गीतकार, संगीतकार समर खान, सिंगर और अभिनेत्री जोगी वारा हैं। मेल सिंगर आरके, म्युज़िक अरेंजर विक्की खान हैं। इस मौके पर सभी मेहमानों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।