- भारत ने 2-0 की विजयदाई बढ़त के साथ किया सीरीज पर कब्जा
- होप का शतक और पूरन की तूफानी पारी भी वेस्ट इंडीज के काम न आई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर अक्षर पटेल के निचले क्रम में जड़े अविजित तूफानी अद्र्बशतक की बदौलत भारत ने मेजबान वेस्ट इंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में रविवार को आधी रात के बाद दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में बेहद रोमांचक संघर्ष में दो गेंदों के बाकी रहते दो विकेट से हरा लगातार दूसरी जीत के साथ 2-0 की विजयदाई बढ़त ले तीन वन डे मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया। अक्षर पटेल ने मात्र 27 गेंद खेल कर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से अद्र्बशतक जड़ा। मैन ऑफ दÓ मैच रहे भारत के अक्षर पटेल की यह तूफानी पारी अपना सौवां वन डे खेलते हुए वेस्ट इंडीज के लिए शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज शाई होप की बेहतरीन पारी पर भारी पड़ी।
सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन, 135 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन,77 गेंद, छह छक्के, एक चौका) की चौथे विकेट की 117 रन की भागीदारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 311 रन का सा पहाड़ का स्कोर बनाया। शाई होप बेशक कुछ धीमा खेले लेकिन उन्होंने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में अपना अद्र्धशतक और शतक छक्के के साथ पूरा किया। वेस्ट इंडीज को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज कायल मायर्स( 39 रन, 23 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ब्रेंडन किंग(35 रन, 36 गेंद, पांच चौके) की उपयोगी पारियों ने अहम भूमिका निभाई। तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर(3/54), अक्षर पटेल(1/40), दीपक हुड्डïा (1/40) और युजवेंद्र चहल (1/69) भारत के कामयाब गेंदबाज रहे।
जवाब में भारत ने श्रेयस अय्यर (63 रन, 71 गेंद, एक छक्का, चार चौके), संजू सैमसन(54 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, तीन छक्के) की चौथे विकेट की 99 रन तथा अक्षर पटेल (नॉटआउट 64 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) व दीपक हुड्डïा (33 रन, 36 गेंद, दो चौके) की छठे विकेट की 51 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 49.4 ओवर में आठ विकेट खोकर 312 रन बनाकर मैच जीत लिया। अक्षर ने लेफ्ट आर्म स्पिनर काइल मायर्स के आठवें और मैच के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर सीधे जोरदार छक्का जड़ कर भारत को यादगार जीत दिलाई।
भारत को आखिरी दस ओवर में जीत के लिए 100 रन बनाने की दरकार थी और उसके पांच विकेट बाकी थे और तब अक्षर पटेल और दीपक हुड्डïा क्रीज पर थे। जब हुड्डïा 33 रन बना लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन की गेंद को उड़ाने के फेर में हेडन वॉल्श को कैच थमा कर आउट हुए तब भारत को 36 गेंदों में 56 रन की दनकार थी और उसे जीत दिलाने की जिम्मेदारी अक्षर के साथ शार्दूल ठाकुर पर आ गई। अक्षर तब तक तीन छक्के जड़ चौके थे। भारत को अंतिम पांच ओवर में 48 रन बनाने थे तब शार्दूल(3) को अल्जारी जोसेफ ने ब्रुक्स के हाथों कैच करा जरूर पैवेलियन लौटाया लेकिन भारत की पारी के इस 46वें ओवर में उन्होंने 16 रन दे दिए। रोमारियो शेफर्ड के अगले ओवर में अक्षर ने दो और आवेश खान ने एक चौका जड़ा। अंतिम तीन ओवर में तब भारत के सामने जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य रह गया। पारी के अंतिम पूर्व और जेडन सील्स के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद को उड़ाने के फेर में ब्रुक्स को कैच थमाने से पहले आवेेश खान ने 12 गेंद खेल कर दो चौके की मदद से 10 दस बनाए । जब आवेश आठवें बल्लेबाज के रूप में जब आउट होकर पैवेलियन लौटे तो तब भारत का स्कोर 304 रन था। अक्षर पटेल ने अंतत: पारी के आखिरी ओवर की ं मायर्स की चौथी गेंद पर सीधा छक्का जड़ कर भारत को दूसरा वन जिताने के साथ उसे सीरीज में 2-0 की विजयदाई बढ़त भी दिला दी।
कप्तानों और मैन आफ द मैच की बात………..
‘भारत के लिए सीरीज जिताने वाली पारी खेलना शानदार’
‘भारत के लिए सीरीज जिताने वाली पारी खेलना शानदार है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तब मैंने प्रति ओवर 10-11 रन बनाने का लक्ष्य बनाया। हमने महसूस किया आईपीएल में खेलने के अपने अनुभव के कारण हम जीत के इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। मेरी लिए रविवार की पारी इसलिए भी खास रही कि मैंने भारत के लिए वन डे में अपना पहला अद्र्धशतक पूरा किया। हम धैर्य धरकर लक्ष्य को पाना चाहते थे।’
–अक्षर पटेल ,मैन ऑफ द मैच
‘अक्षर पटेल ने वाकई शानदार पारी खेली’
‘मेरा मानना है यह शानदार टीम प्रदर्शन है। हमने चुनौती स्वीकारी, क्योंकि हमने खुद पर भरोसा था। मैं जरूर आश्चर्यचकित हूं। मैं अपने मध्यक्रम का आभारी हूं। सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी। अक्षर और आवेश का सही वक्त पर चौके जडऩा वाकई बढिय़ा रहा। जैसा की खुद अक्षर पटेल ने कहा कि वह आईपीएल में अनेकों बार ऐसा कर चुके हैं। अक्षर ने रविवार को भारत के ऐसा बड़े मंच पर किया। वेस्ट इंडीज की पारी के अधबीच जब हमने उनके कुछ विकेट चटकाए तो हमें लगा कि हमने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। इसके बाद होप और पूरन ने तेजी से वेस्ट इंडीज की पारी को बढ़ाया। हमने अपनी पारी का धीमा आगाज किया। मैंने सोचा की हम बाएं हाथ के स्पिनरों को निशाना बन सकते हैं और श्रेयस और संजू बढिय़ा खेले भी, लेकिन संजू बेवजह रनआउट हो गए। अक्षर पटेल ने वाकई शानदार पारी खेली। मैं शाई होप को सौवां मैच खेलते हुए अपना शतक पूरा करने पर बधाई देता हूं और वह वाकई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं भी ऐसा ही कर चुका। वेस्टइंडीज के लिए होप का वर्तमान और भविष्य उज्जवल है।Ó
शिखर धवन ,भारत के कप्तान
‘हम आखिर के ओवरों में हार गए’
‘हम आखिर के ओवरों में हार गए। भारत के अक्षर पटेल बढिय़ा खेले पर हम धैर्य नहीं रख पाए। हम अंतिम पांच ओवरों में मैच में नियंत्रण नहीं रख पाए। हमने महसूस किया की स्पिनरों को उड़ाना आसान है। हमने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अकील से गेंदबाजी करा दांव खेला। एक विकेट मिलता तो मैच खुल जारा लेकन अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी। हमारे लिए होप ने प्रभावशाली पारी खेली। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने बढिय़ा प्रदर्शन किया। अब हमारा लक्ष्य अगला मैच जीतना है।
-निकोलस पूरन ,वेस्ट इंडीज के कप्तान