ह्युनहोंग किम के दो गोलों से पिछड़ने के बावजूद, मलेशिया ने जीत की उम्मीद कायम रखी

Despite Hyunhong Kim's two goals, Malaysia kept hopes alive for victory

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : हयुनहोंग किम के पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल की बदौलत की बदौलत 1-3 से पिछड़ने के बाद मौजूदा और पांच बार के चैपियन ने मलयेशिया को अपने तीसरे और आखिरी सुपर 4 मैच में 4-3 से हरा कर शनिवार को यहां 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप के अपने अंतिम सुपर 4 मैच में शनिवार को 4-3 से हरा कर फाइनल मे पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। सुपर 4 में चीन पर जीत से आगाज करने वाली मलयेशिया की टीम भारत से 1-4 और दक्षिण कोरिया से 3-अगले दो मैच लगातार हार कर फाइनल की होड़ से हो गई। दक्षिण कोरिया ने सुपर 4 में भारत से अपना मैच दो दो गोल ये ड्रॉ खेला लेकिन अगले में चीन से 0-2 से हार गई लेकिन आखिरी अहम मैच में मलयेशिया पर जीत के साथ अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। दक्षिण कोरिया के सुपर चार में तीन मैचों एक ड्रॉ, एक हार और एक जीत के साथ कुल चार अंक रहे।

फित्री सारी ,अशरान हमसानी, अखीमुल्ला अनुर ,शफीक हसन आइमैन रॉजमैन की अगुआई में मलयेशिया की शुरू से हमला बोल जब शुरू तीसरा क्वॉर्टरशुरू होने तक 3-1 की बढ़त ले ली तब लगा की मैच जीत लेगी। फित्री सारी ने मैच के नौंवे मिनट मे दाएं से गेंद को लेकर तेज फर्राटा लगाया और पूरी रक्षापंक्ति और आगे बढ़ आए दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक जाइहान किम को छका गोल कर मलयेशिया को 1-0 से आगे कर दिया। हयोंगहांग किम ने मैच के 24 वें मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर दक्षिण कोरिया को एक एक की बराबरी दिला दी। दो मिनट बाद मिले दूसरे पेनल्टी को मलयेशिया के गोलरक्षक हफीजुद्दीन ऑथमैन ने रोकने की कोशिश लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर लौटी और दक्षिण कोरिया को मैच का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर गेंद ही नहीं रुकी। आइमैन रॉजमैन ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले दाएं से जोरदार जवाबी हमला बोल कर डी के ठीक उपर से जोरदार शॉट जमा दक्षिण कोरिया के गोलरक्षक जाइहान किम को छका गोल कर मलयेशिया को 2-1 से आगे कर दिया। मलयेशिया हाफ की टीम हाफ टाइम तक 2-1 से आगे रही। सैयद चोलन ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर मलयेशिया को 3-1 से आगे कर दिया।

दक्षिण कोरिया के सियोंग हो ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले बाएं से डी में घुस कर बेहतरीन मैदानी गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। चौथे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में कप्तान जंगजुन ली मैदानी गोल करदक्षिण कोरिया को तीन तीन की बराबरी दिला दी। हयोंगहोंग किम ने अगले मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मैच का अपना दूसरा गोल कर दक्षिण कोरिया को 4-3 से आगे कर दिया और यह मैच का अंतिम गोल साबित हुआ।