हमारी कोशिश फाइनल जीत दक्षिण कोरिया से खिताब छीन अपने नाम करने की :फुल्टन

Our aim is to win the final and snatch the title from South Korea: Fulton

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : भारतीय हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने अपनी टीम की चीन पर अहम आखिरी सुपर 4 मैच में बड़ी जीत पर कहा कि मैं अपनी टीम के इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन कर 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाने पर बहुत खुश हूं। फुल्टन ने कहा, ‘हमने चीन के खिलाफ शनिवार को सुपर 4 मैच में बढ़िया आगाज किया। हमारी टीम के शुरू के दोनों क्वॉर्टर में बढ़िया आगाज से ही मैच की दिशा तय हो गई। हम दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो दो से ड्रॉ रहे अपने पहले सुपर 4 मैच में भी बढ़िया खेले थे। हॉकी में आपसे बराबर उत्कृष्ठ खेल की आस करती है। जो बीत गया, वह अतीत है। दक्षिण कोरिया मौजूदा चैंपियन है और खिताब पर उसका कब्जा है। हमारी कोशिश फाइनल जीत दक्षिण कोरिया से खिताब छीन अपने नाम करने की होगी। हमें अब फाइनल में भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत के लिए उत्कृष्ट खेल दिखाना होगा। हम दक्षिण कोरिया के खिलाफ फाइनल में शानदार प्रदर्शन को बेताब हैं। एशिया कप फाइनल से पहले हमारे खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं।‘

फुल्टन ने कहा,‘हमारे खिलाड़ी फाइनल में पहुंची दक्षिण कोरिया को हल्के में नहीं ले रहे। हमें दक्षिण कोरिया के खिलाफ इस फाइनल को एक मैच की तरह लेना होगा। हमारी सोच और प्रक्रिया वही रहेगी जो है। हम फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ हम वहां और बेहतर करने की कोशिश करेंगे जहां हमें जरूरत है। सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने चीन को आखिरी सुपर 4 मैच को न तो पेनल्टी कॉर्नर दिया और न ही उसे गोल करने दिए। हमने अपनी डी के बाहर ही चीनी खिलाड़ियों को रोका। हमने बेहद अनुशासित खेल दिखा चीन को गोल करने का मौका ही नहीं बनाने दिया। मैंने पहले भी कहा था कि हम अच्छा खेल रहे है बस मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर पा रहे है। हमने मौकों को गोल में बदलने की ओर पहला कदम मलयेशिया के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मैच में उठाया और चीन के खिलाफ मौकों को पूरी तरह भुना इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया।’

उन्होंने कहा, ’ हमारे कप्तान हरमनप्रीत बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर होने के साथ लंबे स्कूप यानी एरियल बॉल से गेंद को प्रतिद्वंद्वी टीम की डी के भीतर गेंद पहुंचा कर साथी खिलाड़ी के लिए गोल करने के अच्छे मौके मुहैया कराते हैं।
हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में हमारी पास मजबूत रक्षापंक्ति है।‘