
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद ने इंजीनियरिंग श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा- एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग- 2025 में इंजीनियरिंग श्रेणी के अंतर्गत टीएमयू को 201-300 की रैंक-बैंड में स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान के सतत प्रयासों, गुणवत्तापरक शिक्षण, उन्नत अनुसंधान और नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी को बधाई देते हुए इस रैंक-बैंड का श्रेय स्टुडेंट्स के संग-संग इंजीनियरिंग की फैकल्टीज़ को दिया है।
वीसी प्रो. वीके जैन कहते हैं, यह मूल्यांकन मुख्यतः शिक्षण अधिगम और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक प्रथाएं, स्नातक परिणाम, सामाजिक सहभागिता और समावेशिता, प्रतिष्ठा और धारणा जैसे पांच प्रमुख मानकों पर आधारित है। उल्लेखनीय है, शिक्षण और अनुसंधान में संतुलन बनाए रखना और स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास पर बल देना तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता है। कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग परिणाम-आधारित शिक्षा-ओबीई, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम् प्रत्यायन परिषद- एनएएसी और राष्ट्रीय बोर्ड प्रत्यायन-एनबीए के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. द्विवेदी कहते हैं, यह उपलब्धि केवल रैंक का आंकड़ा नहीं, बल्कि टीएमयू परिवार की सामूहिक मेहनत, दूरदर्शी नेतृत्व और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दर्पण है।