
मुंबई (अनिल बेदाग): बॉलीवुड हमेशा फैशन के चर्चित पलों से भरा रहा है। हाल ही में एक दिलचस्प तुलना तब सामने आई जब अभिनेत्री निकिता रावल ने उसी अंदाज़ में पब्लिक अपीयरेंस दी, जैसा कैटरीना कैफ़ ने अपनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में निभाया था।
फिल्म में कैटरीना ने बोल्ड लाल ड्रेस, शीर स्टॉकिंग्स और हाई हील्स के साथ एक ऐसा लुक पेश किया था, जो रहस्य और ग्लैमर का संतुलित मिश्रण था। उनके किरदार की गहराई और रहस्यमयी आभा इस ड्रेसिंग स्टाइल से और भी उभरकर सामने आई थी।
इसी के समान, निकिता रावल ने क्रिमसन ब्लेज़र ड्रेस के साथ काले स्टॉकिंग्स और स्टिलेटोज़ कैरी किए। उनका कॉन्फिडेंट पोज़, डार्क मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी ने लुक में चार चांद लगा दिए। यह केवल कॉपी नहीं, बल्कि एक नई व्याख्या थी—जहाँ कैटरीना का फैशन किरदार पर केंद्रित था, वहीं निकिता का अंदाज़ पूरी तरह निजी और ऑफ-स्क्रीन ग्लैमरस पावर ड्रेसिंग का उदाहरण बन गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दोनों लुक्स की तुलना करते हुए कहा कि कैटरीना ने जहाँ इस ड्रेस को सिनेमाई रहस्य के साथ पेश किया, वहीं निकिता ने इसे आधुनिक आत्मविश्वास और स्टाइल से अपनाया।
आखिरकार, फैशन का सार इस बात में नहीं है कि किसने पहले पहना, बल्कि इसमें है कि कोई उसे अपने व्यक्तित्व के साथ कितनी अनोखी तरह से पेश करता है। और इस मामले में, कैटरीना कैफ और निकिता रावल—दोनों ने लाल ब्लेज़र ड्रेस, स्टॉकिंग्स और हील्स को अपने-अपने अंदाज़ में आइकॉनिक बना दिया है।