चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजन कुमार ने भागलपुर में 5351वां लाइव शो किया परफॉर्म

Charlie Chaplin 2 hero Rajan Kumar performed the 5351st live show in Bhagalpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भागलपुर (बिहार) : सिल्क सिटी के नाम से मशहूर बिहार के भागलपुर में चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजन कुमार ने अपना 5351वां लाइव शो परफॉर्म किया। भागलपुर स्टेशन पर ही सुनील भारती ने चार्ली चैप्लिन द्वितीय को शॉल से सम्मानित किया।हीरो राजन कुमार ने कहा कि पहली बार मुझे भागलपुर जाने का मौका मिला। सुनील भारती ने मुझे इस सिल्क सिटी में बुलाया उनका आभार और उन्होंने सिल्क की चादर से सम्मानित किया।यहां मुझे चार्ली चैप्लिन द्वितीय का लाइव शो प्रस्तुत करने का मौका मिला।भागलपुर मुझे बहुत पसन्द रहा है। यह शहर रेशम उत्पादन के लिए दुनिया भर मे मशहूर है।भागलपुर में रेशम उद्योग की जड़ें बहुत गहरी हैं और यहां के किसान एवं कारीगर पीढ़ियों से इस कला और विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इस शहर को बिहार का ‘पावर हाउस’ भी कहते हैं।यहां कई कारखाने हैं जो बिहार की इकोनॉमी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।चीनी मिल, कागज मिल, कपड़ा मिल, इस्पात सहित अन्य कारोबार यहां स्थित हैं।

राजन कुमार टोकियो जापान की यात्रा पर जाने वाले हैं।इससे पहले भागलपुर में लाईव शो की सफ़लता ने उनका उत्साह और बढ़ा दिया है।

हीरो राजन कुमार दो दशकों से चार्ली चैप्लिन द्वितीय का लाईव शो करते आ रहे हैं और इसके लिए उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे भी दर्ज है। राजन कुमार सारी दुनिया मे चार्ली चैपलिन 2 के रूप में जाने जाते हैं।

छाऊ नृत्य के लिए नेशनल अवार्ड हासिल कर चुके राजन कुमार कई हिन्दी फिल्म के हीरो हैं।मिथुन चक्रवर्ती ने सन 2010 में मुम्बई में राजन कुमार की विलक्षण अभिनय प्रतिभा को देख कर “हीरो” टाइटल देकर सम्मानित किया। तब से लोग अभिनेता राजन कुमार को “हीरो राजन कुमार” के नाम से जानते है।