
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से हो रही इण्टर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल- मुरादाबाद, जेपी पब्लिक स्कूल- चांदपुर, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल- रामनगर, पायनियर अकादमी- जसपुर ने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। चैंपियनशिप के दूसरे दिन 11 मुकाबले हुए। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को होगा, जबकि इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल में हारी टीमों के बीच टक्कर होगी। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद बनाम ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, रामनगर और जेपी पब्लिक स्कूल, चांदपुर बनाम पायनियर अकादमी, जयपुर की टीमें भिड़ेंगी। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी कल- आज होगा।
क्वार्टर फाइनल मैचों में जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद और आरएसडी अकादमी, मुरादाबाद के बीच हुई टक्कर में जेनेसिस की टीम ने 2-0 सेट से मैच अपने नाम कर लिया। इसी तर्ज पर जेपी पब्लिक स्कूल, चांदपुर ने ग्रीन मिडोज स्कूल, मुरादाबाद को 2-0 सेट से एकतरफा मात दी। रामनगर के ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने अमरोहा के शान्ति देवी मेमोरियल स्कूल को 2-0 सेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली। जसपुर की पायनियर अकादमी ने रामनगर के शाइनिंग स्टार्स स्कूल को 2-0 सेट से मात दी। फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा के संग-संग फैकल्टीज़ श्री मुकेश कुमार, श्री तौहीद अख्तर, श्री पवन बिष्ट, श्री कुशाग्र दीक्षित, श्री अगम प्रताप आदि की भी मौजूदगी रही। टूर्नामेंट कराने में सीनियर स्टुडेंट्स- श्री अभिषेक कुमार, श्री आयुष ओझा, श्री विनीत मिश्रा, श्री अमृत उपाध्याय, श्री निर्दाेष यादव और श्री लक्ष्य सिंह ने बतौर रेफरी की भूमिका निभाई।