टीएमयू में अब ऑटोमेटिक एडवांस मशीन से हाथों-हाथ बनेंगे दांत

Now teeth will be made instantly with automatic advance machine in TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की अत्याधुनिक कैड/कैम लैब का /एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने फीता काटकर किया उदघाटन

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने दांत लगवाने वाले ख्वाहिशमंद पेशेंट्स के लिए नायाब तोहफा दिया है। डेंटल कॉलेज में अब ऑटोमेटिक एडवांस मशीन- मिलिंग मशीन लग गई है। इस मशीन के जरिए अब हाथों-हाथ दांत बन जाएंगे। टीएमयू का डेंटल हॉस्पिटल इस मशीन को लगाने वाले वेस्ट यूपी के चुनिंदा हॉस्पिटल में शुमार हो गया है। मरीजों को आर्टिफिशियल दांत के लिए कई-कई दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन कहते हैं, टीएमयू हमेशा अपने पेशेंट्स के उम्दा ट्रीटमेंट को संकल्पित है। हम वैश्विक स्तर के ट्रीटमेंट के मददेनज़र समय-समय पर अपने हॉस्पिटल्स में एडवांस मशीनें लगाते रहते हैं। इस मौके पर डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़ें और वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन के संग-संग प्रोस्थोडोंटिक्स क्राउन एंड ब्रिज के एचओडी प्रो. शलभ कुमार आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।

अब दांत का माप लेने के लिए पेस्ट के झंझट से मुक्ति मिलेगी। मैनुअल सिस्टम में दांत का माप लेने में कुछ न कुछ चूक हो जाती थी। कभी दांत बड़ा या कभी छोटा बन जाता था। फिक्स दांत के लिए हफ्तों तक इंतजार करना पड़ जाता था। इस झंझावट के चलते डॉक्टर्स और पेशेंट्स को दांत को फिक्स करने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। इस मशीन के स्थापित होने के बाद इन सभी दुश्वारियों से निजात मिल जाएगी। इस एडवांस मशीन की विशेषताएं यह है, इसके जरिए दांत का सटीक डिजिटल इम्प्रेशन लेकर दांत तैयार किए जा सकेंगे। यह मशीन कुछ ही घंटों में दांत तैयार कर देगी। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। साथ ही शेड मैचिंग करने भी सुविधा होगी। इस आधुनिक मशीन में रूस, जापान, जर्मनी सरीखे देशों की एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। उल्लेखनीय है, हाल ही में टीएमयू हॉस्पिटल में घुटना प्रत्यारोपण के लिए रोबोटिक तकनीक का शुभारम्भ भी हो गया है। इस मौके पर पेरियोडोंटोलॉजी के एचओडी प्रो. शलभ मेहरोत्रा, प्रो. विश्व दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।