
प्रमोद शर्मा
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्वारा भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री सी. पी. राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई गई।
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय ने शपथ-ग्रहण समारोह के पश्चात्, महात्मा गांधी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी , पंडित दीन दयाल उपाध्याय और चौधरी चरण सिंह के स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात्, माननीय उपराष्ट्रपति ने संसद भवन परिसर का दौरा किया। संसद भवन परिसर में पहुँचने पर, केंद्रीय मंत्रियों, उपसभापति श्री हरिवंश और राज्य सभा के महासचिव ने उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रेरणा स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र की प्रगति में अमूल्य योगदान देने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर, उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के पश्चात्, अपने कार्यकाल के प्रथम दिवस होने के उपलक्ष्य में संसद भवन परिसर में एक पौधा भी लगाया।
तत्पश्चात्, श्री राधाकृष्णन शार्दुल द्वार से होते हुए मुख्य संसद भवन में प्रवेश किया और औपचारिक रूप से राज्य सभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर, विभिन्न राजनीतिक दलों के सभा के नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की।
इस दौरान श्री किरेन रिजिजु, संसदीय कार्य मंत्री; श्री हरिवंश, उपसभापति, राज्य सभा; श्री अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा विधि और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री; डा. एल. मुरुगन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; और श्री पी. सी. मोदी, महासचिव, राज्य सभा उपस्थित रहे।