जापान से ड्रॉ खेलने के बावजूद भारत की महिला टीम की एशिया कप फाइनल की उम्मीद बरकरार

Despite playing a draw with Japan, India's women's team's hopes of reaching Asia Cup final remain alive

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ब्यूटी डुंगडुंग के सातवें मिनट में दागे गोल ली बढ़त को खेल खत्म होने से दो मिनट गंवा भारत शनिवार को जापान के खिलाफ होंगजू(चीन) में महिला हॉकी एशिया कप 2025 के अपने तीसरे और सुपर 4 मैच में एक एक गोल से ड्रॉ पर मजबूर होने के बावजूद फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। भारत ने सपर 4 में अपना अभियान एक जीत, एक हार, एक ड्रॉ के साथ खत्म किया और उसने तीन मैचों से चार अंक हासिल किया। जापान ने खेल खत्म होने से दो मिनट शिहो कोबयाकावा के गोल से एक एक की बराबरी कर मैच एक एक गोल से ड्रॉ कराया। भारत ने जापान से अपना पूल मैच भी दो दो गोल से ड्रॉ खेला था। चीन की टीम भारत और जापान से अपने शुरू के दोनों मैच जीत छह अंकों के साथ फाइनल में स्थान पक्का कर चुकी है। चीन यदि दक्षिण कोरिया को अंतिम सुपर 4 मैच में हरा देता है तीन गोल से कम से हारता है तो भारत अभी भी फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत को मैच में पांच और जापान को एक पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इन्हें गोल में नहीं बदल पाई।

भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन इशिका चौधरी ने पहले ही मिनट तेज शॉट लगाया लेकिन गेंद गोलस्तंभ को टकरा कर बाहर निकल गई। जापान ने जवाबी हमले बोले लेकिनभारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी की। नेहा के शॉट पर जापान की गोलरक्षक के पैड से लगकर लौटती गेंद को ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल में डाल कर सातवें मिनट में भारत का खाता खोला। भारत को मुमताज खान ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पहला पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर नेहा के शॉट पर लौटती गेंद को मुमताज गोल करने से चूक गई।

जापान को दूसरे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम ने इसे रोक कर बेकार कर दिया। ललरेमसियामी ने दूसरे क्वॉर्टर में कई हमले बोले लेकिन गोल करने में नाकाम रही और भारत अपनी बढ़त को और बढ़ाने से चूक गया। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाया लेकिन और गोल हीं कर पाया। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सका। खेल के रुख के उलट शिओ कोबयाकावा ने गोल कर जापान को खेल खत्म होने से दो मिनट पहले एक एक की बराबरी दिला दी।