
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एनेस्थीसिया विभाग की ओर से एक्यूट न्यूरोकेयर- फोकस्ड अप्रोच टू न्यूरो इमरजेंसीज़ पर दो दिनी सीएमई-कम-वर्कशॉप में एम्स नई दिल्ली, एम्स ऋषिकेश, मेदांता नोएडा, आर्टेमिस गुरुग्राम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने की शिरकत
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एनेस्थीसिया विभाग की ओर से एक्यूट न्यूरोकेयर- फोकस्ड अप्रोच टू न्यूरो इमरजेंसीज़ पर दो दिनी सीएमई-कम-वर्कशॉप में एम्स नई दिल्ली, एम्स ऋषिकेश, मेदांता नोएडा, आर्टेमिस गुरुग्राम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को स्वर्णिम समय- गोल्डन ऑवर्स में न्यूरो-आपात स्थितियों के प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इससे पूर्व एम्स, दिल्ली में न्यूरो एन्सथीसिया एंड न्यूरो क्रिटिकल केयर के प्रो. केशव गोयल और प्रो. नीरज कुमार, मेदांता, नोएडा के डायरेक्टर डॉ. मनीष मारदा, एम्स, ऋषिकेश की डॉ. प्रियंका गुप्ता, आर्टिमिस, गुरुग्राम की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. श्वेता मोहन आदि ने बतौर एक्सपर्ट्स मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके सीएमई-कम-वर्कशॉप का शंखनाद किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन एकेडमिक्स प्रो. एसके जैन, मेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, एडिशनल मेडिकल सुप्रिटेंडेंट प्रो. वीके सिंह आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। टीएमयू रेडियोलॉजी विभाग के सीनियर प्रो. राजुल रस्तोगी और प्रो. श्रुति चंडक ने भी न केवल व्याख्यान दिए,बल्कि तकनीकी बारीकियां भी समझाईं। वर्कशॉप में मेडिकल स्टुडेंट्स की ओर से विभिन्न विषयों पर 35 रिसर्च पेपर्स और पोस्टर्स भी प्रस्तुत किए।
न्यूरोक्रिटिकल केयर सोसायटी ऑफ इंडिया- एनसीएसआई और इंडियन सोसायटी ऑफ न्यूरो एनेस्थीसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर- आईएसएनएसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हुई सीएमई- कम-वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में कोमाग्रस्त रोगी की देखभाल, सिर एवम् रीढ़ की चोटें, स्ट्रोक, सब-अरैक्नॉइड हेमरेज, स्टेटस एपिलेप्टिकस, मेनिन्जाइटिस, एन्सेफलाइटिस और गैर-आघातजन्य न्यूरोलॉजिकल कमजोरी पर व्याख्यान के संग-संग केस चर्चा एवम् हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी। साथ ही टीएसआई, एयरवे, ब्रीथिंग एंड सेडेशन, रेडियोलॉजी बेसिक्स, एक्यूट हेमेरेजिक स्ट्रोक, एक्यूट इस्चेमिक स्ट्रोक, सब ऐरेकनोइड हेमरेज़, स्टेट्स एपीलेप्टिकस, नॉन ट्रोमेटिक वीकनेस, मैनेंजाइटिस एंड एनसेफेलाइटिस, इंट्रा सेरीब्ररल हेमेरेज सरीखे विषयों पर एक्सपर्ट्स अपने-अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में एन्सथीसिया विभाग के एचओडी एवम् ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. मुकेश कुमार प्रसाद, साइंटिफिक सेक्रेटरी प्रो. मो. शाहबाज आलम, प्रो. पायल जैन की भी मौजूदगी रही।