इंडियाज़ गॉट टैलेंट की नए अंदाज़ में वापसी

India's Got Talent is back in a new avatar

सिद्धू बोले – टैलेंट्स करेंगे आम सोच को चैलेंज!

मुंबई (अनिल बेदाग): मशहूर शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने लौट आया है। इस सीज़न का लॉन्च खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने किया और नई टैगलाइन “जो अजब है, वो ग़ज़ब है” ने जिज्ञासा और बढ़ा दी है।

शो के पहले प्रोमो में सिद्धू का दमदार डायलॉग – “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग” – समाज की सोच से दबे सपनों और डर को उजागर करता है। यह लाइन हर उस टैलेंट को प्रेरित करती है जो परंपरागत सोच को तोड़कर निडर होकर अपने हुनर को सामने लाना चाहता है।

सिद्धू का कहना है, “मैं बेसब्री से उन टैलेंट्स का इंतज़ार कर रहा हूँ जो अनोखे और रचनात्मक हों। ये कलाकार न सिर्फ दर्शकों को चौंकाएँगे, बल्कि लाखों लोगों को अपने सपनों का पीछा करने का साहस भी देंगे।”

इंडियाज़ गॉट टैलेंट का नया सीज़न 4 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।