
पाक के लिए फरहान ने 40 और अफरीदी ने खेली 33 रन की तेज पारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (2/18 ) द्वारा स्पिन का जाल बुन बांटे पांच विकेट की बदौलत भारत ने सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) और निचले क्रम में शहीन शाह अफरीदी (अविजित 33 रन, 16 गेंद, चार छक्कों ) की तेज पारियों के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान को टी 20 क्रिकेट एशिया कप में दुबई में रविवार को ग्रुप ए के मैच में निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया। फरहान ने दो छक्के भारत और दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर लगाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/28) और हार्दिक पांडया(1/34) ने अपने अपने पहले ओवर में एक एक विकेट लिया लेकिन दोनों उम्मीद से ज्यादा महंगे साबित हुए। अफरीदी ने हार्दिक पांडया द्वारा फेंके पारी के 20 वें आखिरी ओवर में दो दो छक्के जड़े। पांडया ने पारी के आखिरी ओवर में 16 रन दिए।
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपने और पारी के पहले ही ओवर वाइड से आगाज किया लेकिन उनकी पहली ही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0 रन, 1 गेंद) ने पॉइंट पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने पहला विकेट मात्र एक रन पर खो दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद को मोहम्मद हैरिस (3 रन, 5 गेंद) को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर हार्दिक पांडया ने लपक कर पैवेलियन लौटाया और पाकिस्तान ने अपने दो विकेट मात्र छह रन पर खो दिया। फख्र जमां को तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर अंपायर ने एलबीडल्ब्यू आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया आउट होने से बाल बाल बचे। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपे पहले और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद परख्र जमां( 17 रन, 15 गेंद, 3 चौके) को बड़े शॉट के लिए ललचार कर लॉन्ग ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच करा कर उनकी और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 45 कर दिया। अक्षर ने अपने अगले और पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सलमान आगा (3 रन, 12 गेंद) को स्वीप करने पर मजबूर कर अभिषेक शर्मा के हाथों डीप स्कवॉयर लेग पर कैच करा पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट र 49 कर दिया।
बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुदलीप यादव के दूसरे ओवर और पारी के 13 वें ओवर की चौथी गुगली को हसन नवाज (5 रन, 7 गेंद) को स्लॉग करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट गोषित किया औार पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 64 रन पर खो दिया और अगली ही एक और गुगली को मोहम्मद नवाज(0 रन, 1 गंद) खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया इस पर उन्होंने ने रिव्ू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। कुलदीप यादव ने अपने चौथे और आखिरी ओवर की गेंद पर साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांडया के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 83 रन कर दिया। शहीन शाह अफरीदी ने कुलदीप यादव के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का उड़ाया। फहीम अशरफ (11 रन, एक चौका, 14 गेंद) ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया इस पर रिव्यू लेने के बावजूद तीसरे अंपाया ने मैदानी अंपायर क फैसला कायम रखा और पाकिस्तान ने आठ विकेट 98 रन पर पारी के 18 वें ओवर में खो दिया। सूफियान मुकीम (11 रन, 2 चौके, 6 गेंद) ने जसप्रीत बुमराह के चौथे और आखिरी को पैडल स्वीप करने से चूके और बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने 19 वें आवर में नौवां विकेट 111 रन पर खो दिया।