
- लांयस क्लब प्रभात ने किया हिंदी दिवस का आयोजन
- समारोह में हिंदी भाषा के प्रसार और सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण शख्सियतों को किया सम्मानित
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गत दिवस लायंस क्लब दिल्ली प्रभात द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ओजस्वी कवि ‘दास आरोही आनंद’ ने भारतीय संस्कृति पर जोशीली कविता पाठ कर उपस्थित जनमानस को अभिभूत कर दिया. समारोह में हिंदी भाषा के प्रसार और सेवा के लिए दैनिक भास्कर नोएडा के संपादक अशोक निर्वाण, दैनिक जागरण के पूर्वी दिल्ली ब्यूरो प्रमुख आशीष गुप्ता, प्रसिद्ध हिंदी कवि दास आरोही आनंद, कवयित्री मंजू दत्ता, फिल्म अभिनेता व लोकप्रिय कलाकार मोहित त्यागी को प्रशस्ति पत्र एंव प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में डी ए वी पब्लिक स्कूल, चंदर नगर, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, प्रेसिडियम स्कूल इंदिरापुरम के शिक्षक गण को विद्यार्थियों में नव शिक्षा प्रसार एंव भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रशस्ति पत्र एंव उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया.
क्लब अध्यक्ष लायन गिरीश त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. पूर्व प्रांतपाल लायन नरेश गुप्ता ने लांयस इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायन अमित गोयल ने हिंदी भाषा के सहज और सरल तरीक़े की जानकारी देते हुए सभी का अभिनंदन कराया और रोचक हिंदी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की. वरिष्ठ लायन प्रमोद अग्रवाल ने शिक्षा, संस्कृति और हिंदी भाषा के महत्त्व को बताते हुए सभी का आभार एवं धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में लायंस इंटरनेशनल के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल गुप्ता, संयोजक लायन अश्विनी वत्ता, लायन कँवल नैन, लायन बलदेव गुप्ता, लायन संजय जैन सहित बड़ी संख्या में लायन सदस्य एंव गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.