कुलदीप व अक्षर ने स्पिन का जाल बुन 5 विकेट बांट भारत को पाक पर दिलाई 7 विकेट से जीत

Kuldeep and Akshar weaved a web of spin and shared 5 wickets to give India a 7 wicket win over Pakistan

भारत के कप्तान सूर्य ने खेली अविजित 47 रन की चमकदार पारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द’ मैच लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर (2/18 ) के बुने स्पिन के जाल और कप्तान सूर्य कुमार यादव की 37 गेंद पर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 47 रन की तेज पारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दुबई में टी 20 क्रिकेट एशिया कप में दुबई में रविवार रात ग्रुप ए के मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दे लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान सूर्य कुमार यादव का रविवार को जन्म दिन था और उन्होंने भारतीय टीम और क्रिकेट प्रेमी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत का शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया। भारत की पाकिस्तान पर 14 टी 20 अंतराष्ट्रीय मैचों में यह 11 जीत है और उससे मात्र मैच ही हारा। भारत की पाकिस्तान से अब सुपर4 और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरी भिड़ंत हो सकती है।

बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर ने आठ ओवर में 35 रन देकर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी पांच विकेट बांट साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) और निचले क्रम में मात्र 16 गेंदों में चार छक्कों की बदौलत अविजित 33 रन की तेज पारियों के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकट पर 127 रन पर रोक दिया। फरहान ने दो छक्के भारत और दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर लगाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/28) और हार्दिक पांडया(1/34) ने अपने अपने पहले ओवर में एक एक विकेट लिया लेकिन दोनों उम्मीद से ज्यादा महंगे साबित हुए। फरहान ने बुमराह और अफरीदी ने हार्दिक पांडया द्वारा फेंके पारी के 20 वें आखिरी ओवर में दो दो छक्के जड़े। पांडया ने पारी के आखिरी ओवर में 16 रन दिए।

जवाब में कप्तान सूर्य कुमार यादव की अविजित 47 रन की तेज पारी और बाएं हाथ के तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेद, एक छक्का, 2 चौके ) के साथ तीसरे विकेट की 56 रन की बदौलत भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर बेहद आसानी से मैच जीत लिया। कप्तान सूर्य के साथ शिवम दुबे सात गेंद एक छक्के की मदद से 10 रन बना कर अविजित रहे।

कामचलाउ ऑफ स्पिनर सैम अयूब (3/35) महंगे होने के बावजूद पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और भारत की पारी में गिरने वाले तीनों विकेट उन्हीं के हिस्से आए। बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत की पारी का जवाब में तेज आगाज किया। शुभमन (10 रन, 7 गेंद, 2 दो चौके ) ने पाकिस्तान कामचलाउ ऑफ स्पिनर सैम अयूब के पहले ओवद की तीसरी और चौथी गेंदों को कवर के बीच ड्राइव कर दो चौके जड़े लेकिन अंतिम फ्लाइटेड गेंद को ड्राइव करने में हवा में मात खा गए और विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां उड़ा उन्हें स्टंप कर दिया और भारत ने पहला विकेट 22 रन पर खो दिया। अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद, दो छक्के, चार चौके ) भी पाकिस्तान के कामचलाउ ऑफ स्पिनर के दूसरे ओवर में उनकी गेंद पर दो चौके जड़ने के बाद उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में फहीम अशरफ को कैच थमा दिया। भारत ने अपना दूसरा विकेट चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 41 रन पर खो दिया। सैम अयूब ने अपने शुरू के दो ओवर में 19 रन रन देकर भारत की सलामी जोड़ी को पैवेलियन लौटा दिया। सैम अयूब के तीसरे व पारी के 13 वें ओवर की दूसरी गेंद पिच होने के बाद तेजी से घूमी और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद एक छक्का, दो चौके) इसे कट करने की कोशिश में बोल्ड और गए और भारत ने तीसरा विकेट 97 पर खो दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर सूफियान मुकीम के और पारी के 16 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के उपर से उड़ा कर छक्का भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 131 रन पर पहुंचा कर भारत को 25 गेंद के बाकी रहते सात विकेट से मैच जिता दिया।
भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (3/18) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर (2/18 ) ने खासतौर पर बीच के ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच विकेट बांट कर पाकिस्तान के मध्यक्रम की कमर ही तोड़ दी। भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपने और पारी के पहले ही ओवर वाइड से आगाज किया लेकिन उनकी पहली ही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (0 रन, 1 गेंद) ने पॉइंट पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा दिया और पाकिस्तान ने पहला विकेट मात्र एक रन पर खो दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद को मोहम्मद हैरिस (3 रन, 5 गेंद) को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर हार्दिक पांडया ने लपक कर पैवेलियन लौटाया और पाकिस्तान ने अपने दो विकेट मात्र छह रन पर खो दिया। फख्र जमां को तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद पर अंपायर ने एलबीडल्ब्यू आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया आउट होने से बाल बाल बचे। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपे पहले और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद परख्र जमां( 17 रन, 15 गेंद, 3 चौके) को बड़े शॉट के लिए ललचार कर लॉन्ग ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच करा कर उनकी और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 45 कर दिया। अक्षर ने अपने अगले और पारी के दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सलमान आगा (3 रन, 12 गेंद) को स्वीप करने पर मजबूर कर अभिषेक शर्मा के हाथों डीप स्कवॉयर लेग पर कैच करा पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 49 कर दिया। बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुदलीप यादव के दूसरे ओवर और पारी के 13 वें ओवर की चौथी गुगली को हसन नवाज (5 रन, 7 गेंद) को स्लॉग करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट गोषित किया औार पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 64 रन पर खो दिया और अगली ही एक और गुगली को मोहम्मद नवाज(0 रन, 1 गंद) खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया इस पर उन्होंने ने रिव्ू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। कुलदीप यादव ने अपने चौथे और आखिरी ओवर की गेंद पर साहिबजादा फरहान (40 रन, 44 गेंद, तीन छक्के और एक चौका) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचा कर लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांडया के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 83 रन कर दिया। शहीन शाह अफरीदी ने कुलदीप यादव के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का उड़ाया। फहीम अशरफ (11 रन, एक चौका, 14 गेंद) ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया इस पर रिव्यू लेने के बावजूद तीसरे अंपाया ने मैदानी अंपायर क फैसला कायम रखा और पाकिस्तान ने आठ विकेट 98 रन पर पारी के 18 वें ओवर में खो दिया। सूफियान मुकीम (11 रन, 2 चौके, 6 गेंद) ने जसप्रीत बुमराह के चौथे और आखिरी को पैडल स्वीप करने से चूके और बोल्ड हो गए और पाकिस्तान ने 19 वें आवर में नौवां विकेट 111 रन पर खो दिया।

‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं’

‘पाक पर यह जीत अपने अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं’
मैं अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जिताना खास अहसास है। अपने जन्म दिन पर पाकिस्तान पर यह जीत मेरे ओर भारत को बढ़िया रिटर्न गिफ्ट है। जहां तक छक्का जड़ भारत को जीत दिलाने की बात है तो मैं इसी अंदाज में टीम को जिताना चाहता था। पाकिस्तान के खिलाफ हमारे लिए यह मैच किसी भी अन्य मैच की तरह था। हम मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह उतरे जैसे की किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उतरते है। हमारी भारतीय टीम ने कई स्पिनरों के साथ जीती थी और इसका आगाज पहीं से हुआ। मैं स्पिनरों का बहुत बड़ा मुरीद हूं और अपनी टीम में स्पिनरों को चुनना पसंद है। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हम उनके साथ अपनी एकजुटता जताते हैं और हम पाकिस्तान पर यह जीत अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं। -सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान

‘रणनीति योजना को अमली जामा पहनाने की थी’
‘रणनीति साफ गेंद मेरे हाथ में थी तो बस योजना को अमली जामा पहनाना था। पाकिस्तान बल्लेबाजों की हरकत को भांप कर उसी के मुताबिक गेंद करने की कोशिश की। मेरा मानना है कि पहली गेंद विकेट हमेशा विकेट लेने वाली गेंद होनी चाहिए और आपको इसी सोच के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि आपके सामने जो भी बल्लेबाजी कर रहा वह नया होता है अर आपके पास उसे छका कर आउट करने का मौका हेता है। मैं अभी भी अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहा। मैं बहुत ज्यादा प्रयोग कर ही इसे सीखना पड़ता है। – कुलदीप यादव, मैनऑफ द‘ मैच