दीपक कुमार त्यागी
प्रवीण कुमार (पूर्व भारतीय क्रिकेटर) की मौजूदगी में आरकेजीआईटी कॉलेज में जीबीटी 20 लीग का हुआ भव्य उद्घाटन
गाजियाबाद : आरकेजीआईटी कॉलेज में आयोजित जीबीटी20 लीग के उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवा खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को मेहनत व अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच से ही सफलता संभव है। उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और समारोह को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर अक्षित गोयल (गेस्ट ऑफ ऑनर), परमवीर चौधरी (टीम ओनर – हरनंदी ग्लैडिएटर्स), नमन शर्मा (पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी व कप्तान – हरनंदी ग्लैडिएटर्स), शशांक त्यागी (संयुक्त सचिव, दिल्ली कोल्टस क्रिकेट क्लब), दीपक त्यागी, मोनू त्यागी और धीरज शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और लीग के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।
				
					




