2026 तक हर किसान को मुफ्त सोलर बिजली-देवेंद्र फडणवीस

Free solar electricity to every farmer by 2026- Devendra Fadnavis

मुख्यमंत्री ने अवादा ग्रुप द्वारा विकसित 11 सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन किया

मुंबई (अनिल बेदाग): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल जिले में अवादा ग्रुप द्वारा विकसित 11 सौर ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि 2026 तक जिले के हर किसान को दिन में 12 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को निर्बाध बिजली देने के लक्ष्य से ‘मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना’ शुरू की है। यवतमाल में इस योजना के अंतर्गत अब तक 35 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जिनसे लगभग 14,000 किसानों को दिन में बिजली मिलने लगी है। आने वाले समय में यह सुविधा जिले के सभी किसानों तक पहुँचाई जाएगी।

अवादा ग्रुप के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार के साथ इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 यह साबित करती है कि स्वच्छ ऊर्जा न केवल किसानों की जरूरत पूरी कर सकती है, बल्कि ग्रामीण विकास और भारत के हरित ऊर्जा अभियान को भी गति दे सकती है।” इन नई परियोजनाओं से 167 गाँवों के करीब 14,893 किसानों को लाभ होगा।