
दीपक कुमार त्यागी
- अनुरक्षण माह के अन्तर्गत अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर, अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण व मॉनिटरिंग करेगें एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस, प्रोटेक्शन कार्य, जर्जर तार, विद्युत पोल, जम्पर इत्यादि तकनीकी कमियों को दूर करेगें।
- सुदृढीकरण कार्यों के कियान्वयन से, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
- अनुरक्षण माह के सफल कियान्वयन के लिए, सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील ।
मेरठ : पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन आईएएस के निर्देशन में, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में विद्युत आपूर्ति को निरन्तर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से 15 सितम्बर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक अनुरक्षण माह के रूप में आयोजित किया जाऐगा।
अनुरक्षण माह में पश्चिमांचल डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों मे उपकेन्द्रों पर स्थापित पावर परिवर्तक, वी०सी०बी० का अनुरक्षण, 33/11 केवी० स्विच यार्ड, 33/11 केवी पावर ट्रासफार्मर का अनुरक्षण, 33 केवी लाईन, 11 केवी लाईन का अनुरक्षण तथा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर का अनुरक्षण, क्षमतावृद्धि, लाईनों की मरम्मत, ट्रासफार्मर की मरम्मत आदि अनुरक्षण कार्य किए जायेगें। अधिकारी निरीक्षण कर, तकनीकी कमियों को दूर करेगें जिससे उपभोक्ताओं के बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। इस अनुरक्षण माह के तहत स्विच यार्ड, पावर ट्रासर्फार, वी०वी०बी०, विद्युत लाईनों, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफार्मर की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस, क्षमतावृद्धि आदि कार्य योजनाबद्ध व चरणबद्ध तरीके से किए जायेगें।
इस अवधि में विद्युत वितरण तंत्र के अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से संपादित किया जाऐगा साथ ही आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरणों की उपलब्धता, सुनिश्चित कराई जायेगी ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति मिल सके।
अनुरक्षण माह के दौरान निर्धारित सभी कार्यों का विवरण अनुरक्षण एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की सूची संबंधित अधिकारियों द्वारा तैयार कर, मुख्यालय को उपलब्ध कराई गयी है, जिसमे विभिन्न तरह के 56057 कार्य चयनित किये गये हैं। विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाऐगी तथा कार्यों को, समयबद्ध तरीके से सम्पन्न किया जाऐगा।
इस संबंध में पश्चिमांचल डिस्कांम द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से सहयोग का आवाहन किया है ताकि अनुरक्षण माह के दौरान किए जा रहे कार्यों से होने वाली असुविधा को, न्यूनतम किया जा सके और कार्य पूर्ण होने के उपरान्त, उन्हें बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्यतु आपूर्ति प्राप्त हो सके।