
- 59.5% ग्रोथ, जेकेआईपीएल ने बनाया नया रिकॉर्ड
- 30 देशों में मशीनरी निर्यात, थ्री-स्टार एक्सपोर्ट हाउस का दर्जा
मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत की सबसे बड़ी गैर-ओईएम कंस्ट्रक्शन मशीनरी निर्यातक कंपनी जिनकुशल इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना पहला पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है। कंपनी ने 116 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर ₹115 से ₹121 का प्राइस बैंड घोषित किया है। यह इश्यू 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। आईपीओ में 86.35 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 9.59 लाख इक्विटी शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल शामिल है। कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि में से ₹72.67 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और बाकी रकम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
यह कंपनी श्री अनिल कुमार जैन, श्री अभिनव जैन, सुश्री संध्या जैन, सुश्री तिथि जैन और सुश्री यशस्वी जैन द्वारा प्रवर्तित है। जेकेआईपीएल को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने थ्री-स्टार एक्सपोर्ट हाउस का दर्जा दिया है। कंपनी नई, कस्टमाइज्ड और नवीनीकृत कंस्ट्रक्शन मशीनों के निर्यात में सक्रिय है।
जेकेआईपीएल का व्यापार 30 से अधिक देशों तक फैला है, जिनमें यूएई, मैक्सिको, नीदरलैंड, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यूके प्रमुख हैं। कंपनी हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, बैकहो लोडर, बुलडोज़र, ग्रेडर, क्रेन और डामर पेवर्स जैसी मशीनों के निर्यात में विशेषज्ञ है। वित्त वर्ष 2025 में इसका राजस्व ₹380 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 59.5% अधिक है।
रायपुर (छत्तीसगढ़) में कंपनी की 30,000 वर्ग फुट की नवीनीकरण यूनिट है। यहां आधुनिक उपकरण जैसे हाइड्रोलिक क्रेन, प्लाज्मा कटिंग, एमआईजी वेल्डिंग, लाइन बोरिंग, सैंड ब्लास्टिंग और पेंटिंग मशीनें मौजूद हैं, जो मशीनों को इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुरूप नवीनीकरण करने में मदद करती हैं।