
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : व्याफल व हेनरी के सात सात व बिकेंद्र और केरिन के दो दो गोल की बदौलत एएससी सेंटर, आर्मी ब्वॉयज कंपनी ने तेलंगाना गवर्नमेंट स्पोटर्स स्कूल पर जूनियर लड़कों (अंडर 17 ) के 64वें सुब्रत कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में बृहस्पतिवार को 18-0 से बड़ी जीत दर्ज की।
पराक्रम (60वें मिनट व 65 वें मिनट) के दो तथा नुबैद (21वें मिनट), सोमनील (45वें मिनट) और वंश (70 वें मिनट) के एक एक गोल से जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल , आरएमएस को 5-0 से शिकस्त दी। स्ट्राइकर शमी़ल के(29 वें मिनट, 41 वें मिनट, 46 वें मिनट, 50 वें मिनट) के चार गोल की बदौलत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लक्षद्वीप) ने एयर फ़ोर्स स्कूल (टीएएफ़एस) को 6-1 से हराया।
लिनडोह के नौवें मिनट में दागे इकलौत गोल से नॉर्थ लिबर्टी हायर सेकेंडरी स्कूल (मेघालय) ने ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल (दिल्ली) पर 1-0 से जीत दर्ज की। जसहीर के एकमात्र गोल से फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल (केरल) ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ (छत्तीसगढ़) पर 1-0 से जीत दर्ज की। खान (28वें मिनट) और आशुतोष (58 वें मिनट) के एक एक गोल से गुरु गोविंन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज (उत्तर प्रदेश) ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल (अरुणाचल प्रदेश) को 2-1 से हराया।पराजित अरुणाचल के लिए इकलौता गोल डिएगो ने 25 वें मिनट में दागा।
श्रीलंका स्कूल फुटबॉल एसोसिएशन और चौबागा हाई स्कूल (पश्चिम बंगाल) का मैच दो दो गोल से ड्रॉ रहा। श्रीलंका स्कूल के लिए ज़ाबिथ और इब्राहीम ने एक एक गोल किया। चौबागा हाई स्कूल, पश्चिम बंगाल के लिए दोनों गोल अभिषेक ने दागे।
आदिल (17 वें और51 वें मिनट) के दो और गौरव (22 वें मिनट) के एक गोल की बदौलत कमला देवी पब्लिक स्कूल (मध्य प्रदेश) ने ताशी नामग्याल एकेडमी पर 3-1 से जीत दर्ज की। पराजित ताशी नामग्याल एकेडमी के लिए इकलौता गोल लाक्पा (21 वें मिनट) ने दागा।