विंज़ो ने शुरू की दुनिया की पहली शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप

Winzo launches world's first short drama championship

क्रिएटर्स को मिलेगा ग्लोबल मंच और प्रोडक्शन डील्स

मुंबई (अनिल बेदाग): भारत का सबसे बड़ा इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म विंज़ो—जो 15 भाषाओं में ईस्पोर्ट्स और सोशल फॉर्मेट्स में 100 से अधिक गेम्स उपलब्ध कराता है और जिसके 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं—ने दुनिया की पहली ग्लोबल शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप लॉन्च की है। इस अनूठी पहल का मकसद माइक्रोड्रामा क्रिएटर्स को अंतर्राष्ट्रीय मंच और वैश्विक दर्शकों से जुड़ने का अवसर देना है।

इस प्रतियोगिता में चयनित क्रिएटर्स को प्रोडक्शन डील्स, प्रोजेक्ट शुरू करने हेतु 100% स्पॉन्सरशिप और विंज़ो टीवी के ओरिजिनल कंटेंट के लिए दीर्घकालिक साझेदारियों का मौका मिलेगा। आर्थिक लाभों के साथ-साथ उन्हें 250 मिलियन यूज़र्स तक पहुँच और विंज़ो के प्रमुख आयोजनों में विज़िबिलिटी भी प्राप्त होगी। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन स्टोरीटेलिंग की गुणवत्ता और प्रामाणिकता पर आधारित होगा, जबकि अंतिम विजेताओं का चयन ऑडियंस एंगेजमेंट मेट्रिक्स के आधार पर किया जाएगा।

विंज़ो के सह-संस्थापक पावन नंदा ने कहा, “भारत की सांस्कृतिक पूंजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। हमने विंज़ो को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जो पहले गेमिंग और अब स्टोरीटेलिंग के जरिए क्रिएटर्स को अवसर देता है। हमारा उद्देश्य है कि भारतीय प्रतिभा और कला वैश्विक स्तर पर ड्रामा का नेतृत्व करे।”

2018 से अब तक विंज़ो इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट में अग्रणी रहा है और भारत, ब्राज़ील तथा अमेरिका में 250 मिलियन से अधिक यूज़र्स को जोड़े रखा है। कंपनी के पास 100 से अधिक गेम्स का पोर्टफोलियो है और यह डिजिटल एंटरटेनमेंट एक्सपोर्ट्स में भारत का मजबूत चेहरा बन चुकी है।

24 अगस्त 2025 को विंज़ो टीवी लॉन्च करके कंपनी ने गेम्स से आगे बढ़कर लोकल लैंग्वेज और मोबाइल-फर्स्ट फॉर्मेट्स में स्टोरीज तक विस्तार किया। शॉर्ट ड्रामा चैम्पियनशिप का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोड्रामा लाइब्रेरी तैयार करना है। क्रिएटर्स इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विज़न को साकार कर सकते हैं और भारत की अगली बड़ी सांस्कृतिक निर्यात गाथा का हिस्सा बन सकते हैं।