
रविवार दिल्ली नेटवर्क
इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन राजन कुमार की मतदाताओं से विशेष अपील
पटना (बिहार) : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए है। दशहरा के बाद चुनाव की तिथियों की घोषणा होगी। वोटिंग नवंबर माह में होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में इस बार दो या तीन चरणों में वोटिंग करायी जाएगी।चुनावी सरगर्मियों के बीच इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन मुंगेर पुत्र एक्टर राजन कुमार ने मतदाताओं से विशेष अपील की है।
“जो विश्वास मुझ पर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने दिखाया है, उस आधार पर मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि आपको वोट डालने मे 18 साल लग जाते हैं। इसलिए आप जरूर मतदान करें। वोट से ही हम बदलाव ला सकते हैं और अपनी पसन्द का नेता चुन सकते हैं। य़ह एक ऐसा हक है जिसे आपको हर हाल में इस्तेमाल करना चाहिए। हमने वोटिंग ट्री के माध्यम से 2019 में, लोकसभा चुनाव के समय 101 पंचायतों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया था। 5001 पेड़ों के माध्यम से 2024 मे जागरूकता अभियान चलाया। फिर कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमने चार्ली चैप्लिन बनकर लोगों को अवेयर किया कि वोट डालना आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।
मैं अंग प्रदेश से हूं, मेरी मातृभाषा अंगिका है, राजा कर्ण की भूमि से हूं जो बहुत दानवीर थे। इसलिए आप भी दाता बने और मतदाता के रूप मे अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
वोटर आइकॉन के रूप मे वोटर ट्री लगाकर, मतदाताओं को पत्र लिखकर, अलग अलग पंचायतों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया है।
“वोट सभी मतदाता लोगों के अधिकार छे कि अपन अपन वोट जरूर से जरूर दिहें. इ अधिकार से कोई वंचित न रहे”
इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के आइकॉन हीरो राजन कुमार एक बेहतरीन कवि, लेखक, अभिनेता, निर्माता निर्देशक और समाजसेवी है। चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप मे दुनिया भर में वह 5 हजार से अधिक लाइव शो कर चुके हैं। जिसके लिए उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे भी दर्ज है। कई पुस्तकों के लेखक राजन कुमार हाल ही में जापान यात्रा पर भी गए थे। नमस्ते बिहार जैसी कई फ़िल्मों के वह हीरो हैं।