भारत अब पाक के खिलाफ सुपर 4 में ग्रुप मैच की जीत को दोहराने उतरेगा

India will now look to repeat their group match win against Pakistan in the Super 4s.

भारत खिसियाए पाक के खिलाफ किसी भी तरह की ढील गवारा नहीं कर सकता है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने खुद को छोड़ सभी को ओमान के खिलाफ टी 20 पुरुष क्रिकेट एशिया कप में ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में शु्क्रवार को किसी को बल्लेबाजी करने का मौका देने के साथ बाएं हाथ के कामचलाउ स्पिनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा सहित आठ गेंदबाजों को आजमाने सहित हर मुमकिन प्रयोग किया। भारत ने ये सभी प्रयोग इसलिए किए क्योकि वह इस मैच से पहले ही सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर चुका था। भारत ने सभी प्रयोग करने के बावजूद 21 रन से जीत के साथ ग्रुप ए का समापन सभी तीन मैच कर किया । सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भारत ने ओमान के खिलाफ पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और ओमान ने अबू धाबी में हारने के बावजूद पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई की धीमी स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने अहम सुपर 4 मैच से पहले अपने तरकश के लगभग हर तीर को आजमा लिया। अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम देने जैसे जरूरत से ज्यादा प्रयोगों के चलते एकबारगी ओमान मौजूदा एशिया कप का सबसे बड़ा उलटफेर करता जरूर लगा लेकिन दुनिया की नंबर 1 टी 20 टीम भारत के खिलाफ ऐसा कर नहीं कर पाया।

भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत के लिए प्रयोगों का दौर खत्म। सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत अब पूरी तरह फोकस हो रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ सपर 4 के अहम इम्तिहान में ग्रुप ए के मैच की जीत को दोहरा कर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाने उतरेगा। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के रुख पर कायम है। एशिया कप में सुपर 4 मे पहुंची चार टीमों में शीर्ष दो रहने वाली टीमें 28 सितंबर को फाइनल में खेलेगी। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव के पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में टॉस के बाद अपने खिलाड़ियों की सूची साझा न करने और उससे मैच जीतने के बाद उसके कप्तान सलमान आग से हाथ न मिलाने की बाबत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा पहले ही उसे सूचित कर दिया। पाकिस्तान ने इस पर मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करने के साथ और यूएई के खिलाफ मैच से हटने का नाटक किया। पाकिस्तान को आईसीसी के कड़े तेवरों के आगे एशिया कप में खेलने को मजबूर होना पड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार के मैच में पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम कितनी फोकस है। भारत खिसियाए पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की ढील गवारा नहीं कर सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एकादश में दुबई में सुपर 4 मैच में वापसी तय है। भारत अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया से पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर दिशा के साथ गेंदबाजी की उम्मीद कर रविवार को शुरू में ही उसकी पारी बिखेरने की आस करेगा । अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ शुक्रवार को फील्डिंग करते हुए दूसरे वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच में सिर और गर्दन में चोट खा बैठे थे ।भारत के फिजियो दिलीप ने हालांकि कहा है पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मैच के लिए उपलब्ध होंगे। बड़ा सवाल यह है क्या वाकई अक्षर पटेल भारत को सुपर 4 मैच के लिए उपलब्ध होंगे। यदि चोट के चलते अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले तो क्या भारत उनकी जगह फिलहाल स्टैड बाय में शामिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एकादश में जगह देगा।

भारत के कप्तान सूर्य ने ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में हार्दिक पांडया को खुद की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज कर पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के अहम मैच के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से भेजा। संजू सैमसन अर्द्धशतक जड़ने के बावजूद ओमान के खिलाफ भले ही अपनी रंगत पाने के लिए जूझते दिखे लेकिन इतना जरूर है कि मिले मौके को भुनाते हुए उन्होंने अर्द्धशतक जड़ कर खुद को पाकिस्तान के खिलाफ अहम सुपर 4 मैच के लिए जरूर तैयार कर लिया। भारत के लिए अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने दूसरे टी 20 मैच में जरूरत के मुताबकि छोटी पर तेज पारियां खेल कर उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल और शिवम दुबे को ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी करने का जो मौका मिला उसका बेशक वह पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पूरी तरह लाभ उठाएगे। भारत के नजरिए से सबसे सुखद बात यह है कि अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को छोड़कर कर तीसरे से आठवें नंबर तक मैच के मिजाज के मुताबिक दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। भारत के लिए बतौर बल्लेबाज तीन ग्रुप मैचों सबसे सधा और लगातार बढ़िया प्रदर्शन अभिषेक शर्मा ( कुल 99 रन, तीन छक्के, 11 चौके ) ने किया है और कप्तान सूर्य कुमार यादव( 54रन) ने शुरू के दोनों मैचों में अविजित रहने के साथ पाकिस्तान के खिलाफ अविजित 47 रन की बेहतरीन पारी खेल दिखाया है कि वह पूरे रंग में हैं जबकि तिलक वर्मा ने दो मैचों में 60 रन और संजू सैमसन का तीन में से एक ही मैच में नंबर आया और उन्होंने 56 रन की बढ़िया पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए तीन ग्रुप मैचों में फख्र जमां ने एक अर्द्धशतक सबसे ज्यादा 90 रन, मोहम्मद हारिस ने एक अर्द्धशतक सहित 87, साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में 40 रन सहित कुल 74 रन बनाए हैं जबकि शहीन शाह अफरीदी ने 33 रन की तेज पारी सहित ने कुल 64 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार उपकप्तान शुभमन गिल से भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी आगाज की आस लगाए है।

भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट सहित सबसे ज्यादा ज्यादा आठ विकेट चटकाए हैं जबकि अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने तीन तीन विकेट चटकाए हैं। वहीं पाकिस्तान के कामचलाउ ऑफ स्पिनर सैम अयूब ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट सहित तीन मैचो में कुल छह विकेट चटकाए है जबकि शहीन शाह अफरीदी ने तीन मैचो मे2 तीन और फहीम अशरफ ने और हैरिस रउफ और सूफियान मुकीम ने दो दो विकेट चटकाए हैं।

‘ध्यान पाक के खिलाफ सुपर 4 मैच पर‘
`हमारी टीम का ध्यान अब पूरी तरह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच पर है। हमारी एशिया कप के लिए तैयारियां बढ़िया रही है। हमारे लिए तीनों ग्रुप मैच भी बढ़िया रहे। हमारा फोकस इस पर है कि हम क्या सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं। हम पिछले दो तीन मैचों से जैसा बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं उसी आदत को आगे भी बनाए रखना चाहते हैं । हम एक समय केवल एक मैच की बाबत सोचते हैं। हम पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेल चुके हैं और उसमें हमने उसके खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया है और इससे हमारा उसके खिलाफ पलड़ा भारी नहीं हो जाता। बेशक पाकिस्तान के खिलाफ मैच एक अच्छा मैच होगा। हमें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में एकदम नई शुरुआत करनी होगी और जो भी बढ़िया खेलेगा वही जीतेगा।ओमान ने गजब की क्रिकेट खेली। जब आप बैठे रहते हैं और आपको जब मौका नहीं मिलता है तो मुश्किल होता है। आपको अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तारीफ करनी होगी। हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजे जाने पर उनका रनआउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है लेकिन उन्होने जिस तरह शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की ।

सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान

‘आंखे जमाने के लिए दो ही गेंद मिलती हैं‘
‘ मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूं और हमारे पास एड्रियन के रूप मेंबढ़िया ट्रनर है। मैंने बहुत समय बाद क्रीज पर उतर कर बल्लेबाजी की । मैं ओमान के खिलाफ मैच में बल्ले से योगदान कर खुश हूं। ओमान ने जिस तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उसकी तारीफ की जानी चाहिए। ओमान के गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में बढ़िया ढंग से गेंद स्विंग कराई। आपको क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में आंखे जमाने के लिए दो ही गेंद मिलती हैं। देश के लिए योगदान कर आप उससे सीख कर आगे बढ़ते हैं।
-संजू सैमसन, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज

‘हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार‘
‘हमें अभी भी बीच के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी है। यही हमारी चिंता है और हम इसी पर मेहनन कर रही है। इसे छोड़ कर हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की है। अभी भी हम 150 रन बनाने की राह तलाश रहे हैं। हम यदि बीच के ओवरों में बढ़िया बल्लेबाजी करें किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 170 रन तक पहुंच सकते हैं। हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। जहां तक भारत के िखलाञ सपर4 मैच की बात है तउे हम बीते चार महीनों जैसा खेले है वैसा खेले तो हम किसी भी टीम के खिलाफ एक बढ़िया टीम हैं।

सलमान आगा, पाकिस्तान के कप्तान