
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अश्रद्धा का भाव पैदा करने की मुहिम चल रही है, इसे रोका जाना चाहिए।
देवनानी शनिवार को जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के पोस्टर का विमोचन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहें थे।
स्वावलंबन ही हल
विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने कहा कि वर्तमान में जब से विश्व की विभिन्न शक्तियां अपनी-अपनी भूमिका अदा कर रही हैं। उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्थिक दृष्टि से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में जुटे हैं।आज हम विश्व अर्थव्यवस्था में 11वीं से चौथे नंबर पर आ गए हैं। जब भारत आगे बढ़ रहा है, तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार की परिस्थितियां भी बन रही हैं। ऐसे में आत्म निर्भर भारत और स्वावलंबन ही एक मात्र हल है।इसके आधार पर आगे बढ़ा जा सकता है। देवनानी ने कहा कि इसका ताजा उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है, जिसमें भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को घर में घुसकर मारा।भारत की सेना ने अधिकांश हथियार जो इस्तेमाल किए, वे देश में निर्मित थे।
देश सही दिशा की ओर बढ़ रहा :
देवनानी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय चाहते थे कि देश स्वावलंबन की ओर आगे बढ़े। उन्होंने इसी दृष्टि को ध्यान में रखकर प्राचीन और पारंपरिक उद्योग-धंधों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया था । साथ ही कहा था कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति का अन्त्योदय की भावना से विकास किया जाए। दरअसल तब ही @2047 तक विकसित भारतीय की कल्पना साकार होगी। देवनानी ने कहा कि वर्तमान नेतृत्त्व की अगुवाई में देश सही दिशा में चल रहा है, लेकिन जो संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अश्रद्धा का भाव पैदा करने की मुहिम चल रही है, उसे रोका जाना चाहिए।
25 सितंबर को होगा स्मृति व्याख्यान:
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने बताया कि 25 सितंबर गुरुवार को अपराह्न 3:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल धानक्या रेलवे स्टेशन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर ‘एकात्म मानववाद से एकात्म मानव दर्शन की विकास यात्रा’ विषय पर स्मृति व्याख्यान होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े होंगे, जबकि आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन मुख्य वक्ता रहेंगे। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा विशिष्ट अतिथि और उद्योगपति एवं समाजसेवी विजेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
समिति सचिव प्रतापभानु सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले शोधार्थियों एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष समारोह ‘रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले शोधार्थियों का सम्मान किया जाएगा।