
ओ पी उनियाल
देहरादून : हल्द्वानी स्टेडियम में एशियन कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप का भव्य समापन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 17 एशियाई देशों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और टीम इंडिया ने पहला स्थान हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
श्रीमती आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में विकसित किया जाए और हर घर से एक खिलाड़ी निकले। फेंसिंग जैसे गौरवशाली खेल में भी उत्तराखंड को नई पहचान मिलेगी, यही हमारी प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन यहां विकसित हो रही खेल संस्कृति को और ज्यादा पुष्पित पल्लवित करेगा।