अभिषेक के तूफानी अर्द्धशतक से भारत ने सुपर 4 में भी पाक को दी छह विकेट से शिकस्त

Abhishek's blistering half-century helped India beat Pakistan by six wickets in the Super 4s

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक और उनकी अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ शतकीय भागीदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को दुबई में टी 20 एशिया कप क्रिकेट के अहम सुपर 4 मैच में सात गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से करारी शिकस्त देकर कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर फाइनल में स्थान पाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। भारत ने ग्रुप ए मैच में इसी मैदान पर अभिषेक की तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी थी।

सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के दो जीवनदानों की मदद से जड़े अर्द्धशतक और सैम अयूब(21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट 72 रन की भागीदारी तथा निचले क्रम में फहीम अशरफ की 8 गेंदों पर अविजित 20 रन पारी व कप्तान सलमान आगा के साथ 9 गेंदो में छठे विकेट की 22 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने शुरू के दस ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए और 11 वें से 15 वें ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट खोए और आखिर के तीन ओवर में एक विकेट खोकर 42 रन जोड़े। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 45 रन दिए और इससे पहले केवल दो बार उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इससे ज्यादा रन दिए जबकि अपने शुरू के तीन ओवर में 16 रन देने वाल दो विकेट चटकाने वाले शिवम दुबे (2/33) ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दिए।

जवाब में मैन ऑफ द’ मैच अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, पांच छक्के व 6 चौके) व शुभमन गिल ( 47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) की 9.4 ओवर में पहली विकेट की 105 रन की भागीदारी और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे बाएं हाथ के तिलक वर्मा की 19 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से अविजित 30 रन की पारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। मध्यम तेज गेंदबाज हैरिस रउफ (2/26) पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे उन्होंने भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव अैर संजू सैमसन को आउट किया। भारत ने 9.4 से 15 वें ओवर के बीच शुभमन गिल, कप्तान सूर्य कुमार यादव (0) के रूप में तीन विकेट 35 रन जोड़ कर खोए।अभिषेक शर्मा (9 रन ) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी के दूसरे ओवर और पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को पुल करने गए लेकिन गेद उनके बल्ले को उछली और मिडविकेट से मोहम्मद नवाज दौड़े लेकिन गेद को लपक नहीं पाए और तब भारत का स्कोर 20 रन था। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने शहीन शाह अफरीदी के इसी ओवर में पहले मिड विकेट के उपर से कट कर और क्रीज छोड़ आगे निकल कर कवर के बीच निकाल दो चौके जड़े। गिल ने इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पनिर सम अयूब के पहले ओवर में भी दो चौके जड़े थे। अभिषेक ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद के पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा और इस ओवर में 12 रन बने और भारत ने शुरू के चार ओवर में बिना क्षति 43 रन बनाए। भारत ने 4.4 ओवर में बिना क्षति 50 रन बनाए तब अभिषेक शर्मा 16गेंद खेल दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन पर और शुभमन गिल 13 गेंद खेल चार चौकों की मदद से 22 रन बना क्रीज पर थे। भारत ने छह ओवर के पॉवरप्ले मे बिना क्षति 69 रन बनाए तब अभिषेक 18 गेंद खेल दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 33 और शुभमन गिल 18 गेंद सात चौकों की मदद से 35 रन बना कर क्रीज पर थे। अभिषेक ने 40 रन के स्कोर पर लेग स्पिनर अबरार अहमद की गेंद को पुल किया लेकिन लॉन्ग ऑन से दौड़ते फख्र जमां की उंगलियों को लगकर गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के पार चली गई। अभिषेक ने ऑफ स्पिनर सैम अयूब के तीसरे और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद को कवर के बीच से ड्राइव कर चौका जड़ 24 गेंद खेल कर चार छ्क्कों और चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अभिषेक ने हैरिस रउफ के दूसरे और पारी के नौंवे ओवर की चौथी गेंद पर एक रन दौड़ कर भारत के स्कोर को बिना क्षति 100 रन पर पहुंचाया। 9.4 ओवर में ड्रिंक के समय भारत ने बिना क्षति 105 रन बनाए थे। इसके तुरंत बाद पहली ही गेंद पर शुभमन गिल ( 47 ) रने मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ की ऑफ स्टंप को ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और भारत ने पहला विकेट 9.5 ओवर में 105 रन पर खो दिया। सूर्य कुमार यादव (0 रन, 2 गेंद) हैरिस रउफ के अगले और पारी के 11 वें ओवर की तीसरी गेंद को स्कवॉयर लेग के पर से स्कूप करने की कोशिश में डीप थर्ड मैन पर अबरार अहम को कैच थमा बैठे और भारत ने दूसरा विकेट 106 रन पर खो दिया। अभिषेक शर्मा (74)पारी के 13 वें व लेग स्पिनर अबरार आलम के तीसरे ओवर की दूसरी गुगली पर एक और छक्का उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर हैरिस रउफ के हाथों लपके गए और भारत ने तीसरा विकेट 123 पर खो दिया। भारत ने बीच ओवर में सबसे पहले शुभमन गिल , फिर सूर्य कुमार यादव और फिर अभिषेक शर्मा के रूप मे तीन विकेट 18 रन के भीतर खोए। जब अभिषेक आउट होकर लौटे तब भारत को जीत के लिए 46 गेंदों में 49 रन की जरूरत थी। संजू सैमसन(13 रन, 17 गेंद,एक चौका) को हैरिस रउफ ने पारी के 17 वें ओवर में बोल्ड कर भारत का स्कोर चार विकेट पर 148 रन कर दिया। संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ अर्द्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह रनों के लिए जिस तरह जूझते दिखे उनकी जगह अगले दोनों सुपर 4 मैचों में भारत को उनकी जगह जीतेश शर्मा को एकादश में उतारना चाहिए।

भारत को खासतौर पर अभिषेक शर्मा का पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के दो और सैम अयूब का एक कैच टपकाना महंगा पड़ा अन्यथा पाकिस्तान 150 रन के पार भी नहीं पहुंच सकता था। तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को फख्र जमां ( 15 रन, 9 गेंद,तीन चौके)घुटने पर ड्राइव करने निकले और नीची रहती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में जा समाई और पाकिस्तान ने पहला विकेट तीसरे ओवर में 21 रन पर खो दिया।अनुभवी जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के फख्र जमा अेर साहिबजादा फरहान ने शुरू से ही निशाना बनाने की नीती अपनाई और उनके शुरू के दो ओवर में दोनों ने दो चौके जमाए। फरहान(0) पारी की तीसरी अैर हार्दिक पांडया की तीसरी गेंद को उड़ाने गए लेकिन बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा ने जब उनका कैच छोड़ा तब पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था। वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर की चौथी गेंद को सैम अयूब (4) स्वीप करने गए और गेंद उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर उछली लेकिन फाइन लेग पर कुलदीप यादव ने उनका कैच टपका दिया और तब पाकिस्तान का स्कोर 37 रन था। भारत ने पहले पॉवरप्ले में साहिबजादा फरहान (0) और सैम अयूब (4) के कैच न टपकाए होते तो पहले पॉवरप्ले में पाकिस्तान में 50 रन से कम में ही तीन विकेट खो यचुका होता।बुमराह ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में अपने तीन ओवर में 36 रन दे डाले। साहिबजादा फरहानने वरुण क दूसरे आशवर की तीसरी गेंद को उड़ाया लेकिन गेंद अभिषेक के हाथ को लग कर लॉन्ग ऑन के उपर से छह रन के लिए चली गई तब पाकिस्तान का स्कोर 7.3ओवर में 62 रन था।

साहिबजादा फरहान ने 46 गेंद खेल कर अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर छक्के सहित तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान ने दस ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाए । तब फरहान 52 और सैम अयूब 21 रन बनाकर क्रीज पर थे। कामचलाउ तेज गेंदबाज शिवम दुबे के पहले और पारी के 11 वें ओवर की तीसरी शॉर्ट गेंद को सैम अयूब ( 21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ड्राइव करने गए लेकिन दो फरहान के दो कैच टपकाने वाले अभिषेक शर्मा ने इस बार डीप मिडविकेट पर गोता लगा कर उनका गजब का कैच लपक उनकी पारी का अंत किया और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 93 रन पर खो दिया। सैम अयूब ने आउट होने ये पहले फरहवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

हुसैन तलत (10 रन, 11 गेंद ) ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की पहली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में वरुण चक्रवर्ती ने शॉर्ट थर्डमैन पर बढ़िया कैच लपका और पाकिस्तान ने तीसरा विकेट पर 110 रन पर खोया। शिवम दुबे ने अपने तीसरे ओवर औार पारी के 15 वें ओवर की धीमी गेंद को साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) उड़ाने गए और इस कोशिश में मिड ऑफ पर भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कैच लपक लिया और पाकिस्तान ने चौथा विकेट115 रन पर गंवा दिया। भारत ने 11 वें से 15 वें ओवर में 28 रन देकर पाकिस्तान के तीन विकेट और चटकाए और इस दौरान एक भी चौका नहीं लगा। शिवम दुबने ने इस दौरान तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाए। छह ओवर के बाद सलमान आगा ने कुलदीप यादव के चौथे व आखिरी व 17 वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा पहली बाउंड्री लगाई। दुबे ने अपने और पारी के 18 वें ओवर में 17 रन दिए और पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 146 रन हो गया। नवाज (21 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को सूर्य कुमार यादव ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया और पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 19 वें ओवर में 149 पर खोया।

‘मैं शुभमन के साथ इस तरह की साझेदारी का इंतजार कर रहा था’
‘जिस तरह पाकिस्तान गेंदबाज मेरे खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे मेरे पास इसी तरह अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर पलटकर जवाब देना ही उनका सही इलाज था । मैं शुभमन को मैं स्कूल के दिनों से ही जानता हूं। मैं लंबे समय से शुभमन के साथ इस तरह की साझेदारी का इंतजार कर रहा था। मेरा मानना है कि टीम के लिए अहम यह है कि मैं जिस अंदाज में खेलता हूं वैसा ही खेलूं और मैं इस तरह से आक्रामक तरीके से खेलने में सक्षम हूं। मेरी टीम मेरे इस आक्रामक अंदाज में खेलने में यह जानते हुए भी मेरे साथ खड़ी है कि ज्यादा जोखिम उठाना हमेशा सफल नही भी होता। अभिषेक शर्मा, मैन ऑफ द’ मैच