
दीपक कुमार त्यागी
- दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के मैदान में विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला का मंचन सोमनाथ मंदिर के भव्य सेट पर शुरू।
- केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना ने रामलीला में पहुंच कर किया गणेश पूजन।
नई दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान में विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी की लीला का मंचन विशेष रूप से बनाए गए सोमनाथ मंदिर के तीन मंजिला एलईडी लाइटों से चमकते भव्य सेट पर गणेश पूजन की लीला से शुरू हुआ।
लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन किशोर मकवाना इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे। गणेश पूजन के साथ हुई लीला रावण वेदवती संवाद तक की लीला के साथ साथ तुलसीदास नाटिका और वाल्मीकि द्वारा लव कुश को रामायण वृत्तांत सुनाने का मंचन हुआ। मंचन के पहले ही दिन लीला ग्राउंड शाम से ही भक्ति से ओत-प्रोत दर्शकों से खचाखच भर गया। अर्जुन कुमार के अनुसार कल मंगलवार को रामजन्म, पुत्र प्राप्ति यज्ञ, विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालना ताड़का वध से सुबाहु वध तक की लीला का मंचन होगा।
कमेटी महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार रामलीला में एआई तकनीक, हाईटेक डिजिटल सिस्टम से लीला का मंचन हुआ और देश-विदेश के कई टीवी चैनलों पर रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया गया।